Ajab-Gajab : गांजा फूंकने के लिए जर्मनी की कंपनी का अजीबोगरीब ‘जॉब ऑफर’, इतने लाख है सैलरी | Nation One
Ajab-Gajab : बात जब नौकरी की आती है तो अच्छी सैलरी पाने के लिए लोग किसी भी तरह का काम करने को तैयार हो जाते हैं। जी हां ऐसा ही एक अजब मामला जर्मनी में सामने आया है। जहां जर्मनी की एक कंपनी ने गांजा फूंकने के लिए नौकरी निकाली है। यही नहीं इस काम के लिए कंपनी मोटी सैलरी भी ऑफर कर रही है।
वहीं इस जॉब को ‘मोस्ट इंटॉक्सिकेटिंग जॉब’ कहा जा रहा है। बता दें कि कैनबिस टेस्टर की ये नौकरी पाने वाले को महीने के करीब 88 लाख रुपये तक की सैलरी मिलेगी। सैलरी सुनकर कोई भी इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहेगा, लेकिन जरा ठहरिये, इस पोजीशन के लिए और भी बहुत सी शर्ते हैं।
Ajab-Gajab : क्या है काम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी एक कैनबिस एक्सपर्ट को तलाश रही है जो उनके प्रोडक्ट्स की क्वालिटी चेक कर सके। इस कोलोन बेस्ड कंपनी का नाम कैनामेडिकल्स है जो जर्मन फार्मेसी कंपनियों को मेडिकल कैनबिस बेचती है।
इन्हें एक ऐसे इंप्लॉई की तलाश है जो उनके प्रोडक्ट को सूंघ सकें, महसूस कर सकें और फूंक भी सके। कंपनी अपनी ग्रोथ के लिए अच्छा माल बेचना चाहती है ताकि उसके ग्राहक बढ़ें और इस काम के लिए उन्हें एक सही व्यक्ति की तलाश है। इंप्लॉई को मैटीरियल की क्वालिटी भी चेक करनी होगी।
गौरतलब है कि जर्मनी के हेल्थ मिनिस्टर ने पिछले साल ‘मनोरंजक उपयोग’ गांजे के वैधीकरण के प्रस्ताव के लिए काफी सुर्खियां बटोरी थीं। कार्ल लॉटरबैक ने 30 ग्राम तक कैनबिस रखने को अपराध की श्रेणी से बाहर करने और वयस्कों को पदार्थ की बिक्री की अनुमति देने के प्रस्तावों का खुलासा किया है।
Also Read : Ajab Gajab : एक ऐसी जनजाति जहां बेटी के जवान होते ही पिता बना लेता है अपनी दुल्हन, पढ़ें | Nation One