देहरादूनः मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लोकसभा में पारित कृषि सुधार से संबंधित विधेयकों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि किसानों की उन्नति में ये महत्वपूर्ण कदम है.
किसानों को बिचौलियों से मुक्ति दिलाने व उपज का उचित मूल्य दिलाने में सहायक होंगे. इससे किसानों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे. मुख्यमंत्री ने किसानों के हित मे कृषि विधेयक लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का धन्यवाद किया है.
मुख्यमंत्री रावत ने कहा है कि ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर के आसपास लम्बे समय से रह रहे लगभग 8 हजार लोगों को राहत दी गई है. अब उन्हें वहां से बेदखल नहीं किया जाएगा. उनके पक्ष को अच्छी तरह से लिया गया है. उन्हें प्राप्त हक हकूक और खेती बाड़ी का अधिकार पूर्ववत जारी रहेगा.