आगरा: इस झील की ओर खिंचे चले आते हैं लोग
ताजनगरी आगरा में वैसे तो तमाम ऐसे स्मारक हैं जिन्हें देखने के लिए लोग दूर दराज से आगरा की ओर खिंचे चले जाते हैं । पर यहां एक ऐसा पक्षी विहार भी है जो हर दिन लोगों की पहली पसंद बनाता जा रहा है। हाल ही में वन विभाग द्वारा यहां कीठम झील पर बने घाटों के सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया गया जिसकी शुरूआत भगवान राम की बड़ी बहन शांता के नाम से की गई और घाट का नाम शांता घाट रखा गया ।
दरअसल कीठम झील से सटा सींगना गांव श्रृंगी ऋषि के नाम पर ही है। उनका विवाह भगवान श्रीराम की बड़ी बहन शांता के साथ हुआ था। राजा दशरथ ने शांता को अपने साढू रोमपाद व कौशल्या की बहन वर्षनी को गोद दे दिया था। शांता भगवान राम की बड़ी बहिन थी।
गॉव और शांता के पति श्रंगी ऋषि का आश्रम कीठम झील के निकट है, यही वजह रही कि इस घाट का नाम शांता घाट रखा गया । घाट की सबसे खास बात है इस घाट पर बनी मुगलकालीन पेंटिंग, जी हां मुगल दरबार के चित्रकार गोवर्धन की पेंटिंग की प्रतिकृति घाट की दीवारों पर बनाई गई है। यह यहां पहुंचने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र और जिज्ञासा का विषय बनी हुई है।
आगरा से बृज किशोर शर्मा की रिपोर्ट