अमिताभ-अभिषेक के बाद अब ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन कोरोना पॉजिटिव | Nation One
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब आज ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी आठ साल की बेटी आराध्या बच्चन का भी कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। वहीं, जया बच्चन का टेस्ट निगेटिव आया था।
बता दें कि पहले ऐश्वर्या और आराध्या का एंटिजन टेस्ट नेगेटिव आया था लेकिन अब उनका स्वैब टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि अभी तक ऐश्वर्या और आराध्या घर पर ही हैं। माना जा रहा है कि उन्हें घर पर ही होम क्वॉरेंटीन किया जाएगा।
बीएमसी के डॉक्टर ने कहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। ऐसे में फिलहाल उनका इलाज घर पर ही संभव है। हालांकि अगर कोई तकलीफ होती है तो आगे ज़रूरत के हिसाब से फैसला लिया जाएगा।
बीते रोज़ अभिषेक और अमिताभ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। हालांकि अस्पताल का कहना है कि दोनों को कोरोना के हल्के लक्षण हैं।