जनपद हापुड़ के धौलाना में CAA के समर्थन में अधिवक्ताओं ने रैली निकाली है साथ ही CAA के समर्थन में हाथों में बैनर लेकर लोगों को CAA के प्रति जागरूक करने का भी काम किया। धौलाना क्षेत्र में अधिवक्ताओं ने CAA के समर्थन में नारे लगाते हुए अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
बार एसोसिएशन धौलाना के अध्यक्ष यशवीर सिंह ने बताया की भारत में पुराने कानून में एक संशोधन हुआ है जिसका नाम CAA है । इसमें भारत सरकार ने तय किया है कि कौन भारत का नागरिक है और कौन बाहर से आकर यहाँ फर्जी नागरिकता लेना चाहता है। ये जो फर्जी नागरिक हैं उन्हें हटाने के लिए ये कानून का प्रावधान है और हम लोग इसका स्वागत करते हैं। धौलाना में रैली निकाली गयी है, हम लोग इसका स्वागत करते हैं ।
हापुड़ से राजन त्यागी की रिपोर्ट