
AC Cooling Bedsheet : ये चादर ओढ़ने पर मिलेगी शिमला जैसी ठंड, AC-कूलर की हुई छुट्टी | Nation One
AC Cooling Bedsheet : मॉनसून चल रहा है, लेकिन कई राज्यों में अब भी तपिश जारी है। एसी ही गर्मी से निजात दिला रहा है।
कीमत ज्यादा होने के कारण कई लोग एसी नहीं खरीद पा रहे हैं। अगर आप खरीदते भी हैं तो बाद में आने वाला ज्यादा बिजली बिल आपको परेशान करता है।
अगर आप भी बढ़ते बिजली बिल से परेशान हैं तो हम आपकी इस टेंशन को खत्म कर देते हैं। आज हम इसका इलाज लेकर आए हैं। बाजार में एसी-कूलर छोड़ने के लिए एक चादर आ गई है, बेड पर लेटते ही ठंडी हवा देती है।
AC Cooling Bedsheet : अमेज़न पर 699 रुपये में उपलब्ध
इसे कूलिंग जेल मेट्रेस कहा जाता है। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध है। इस गद्दे को Amazon से बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
हालांकि इसकी कीमत 1500 रुपये है, लेकिन यह अमेज़न पर 699 रुपये में उपलब्ध है। बेडशीट पर भारी छूट मिल रही है। आपको बता दें, इसमें जेल तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। सॉकेट में लगाते ही यह शीट को मिनटों में ठंडा कर देता है। यह कंपन नहीं करता है और मौन कार्य करता है।
AC Cooling Bedsheet : ठंडक देती है चादर
ध्यान रहे कि अगर चादर गंदी है तो उसे सूखे कपड़े से साफ करना होगा। यदि आप गीले कपड़े का उपयोग करते हैं, तो चादर क्षतिग्रस्त हो सकती है और ठंडी हवा नहीं आने देगी। इसलिए इसे साफ करने के लिए सूखे कपड़े का ही इस्तेमाल करें।
इस शीट का प्रयोग ज्यादातर गर्मियों में किया जाता है। लेकिन अगर आप अत्यधिक गर्मी महसूस करते हैं और पंखा लगाकर सो जाते हैं, तो यह चादर आपके काम आ सकती है। चादर इतनी ठंडक देती है कि आपको रजाई की जरूरत पड़ सकती है।
Also Read :