उत्तरकाशी: ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर मंगलवार की सुबह उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक सूमो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: फिर बदला मौसम का मिजाज, अगले 48 घंटों में होगी भारी बारिश और ओलावृष्टि
जानकारी के अनुसार, हाईवे पर चिन्यालीसौड़ के पास नगुन गाड़ में सूमो खाई में गिरी। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हुई। बताया गया कि वाहन क्यारी चापड़ा से चिन्यालीसौड़ जा रहा था। मृतकों में एक महिला व दो पुरुष शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने खाई से शव निकाले। हादसा सुबह आठ बजकर 28 मिनट पर हुआ।