दिमागी रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने अपने ही परिवार को उतारा मौत के घाट

उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में उस समय दहशत फैल गई जब एक दिमागी रूप से विक्षिप्त युवक ने अपने ही परिवार के तीन सदस्यों की कुल्हाड़ी से काटकर दर्दनाक हत्या कर दी । यही नहीं उसके बाद अपने मां और पिता को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया लेकिन किसी तरह उनकी जान बच गयी । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दिमागी रूप से विक्षिप्त हत्यारे को कुल्हाड़ी के साथ हिरासत में ले लिया साथ ही सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया है ।
घटना से इलाके में दहशत का माहौल हो गया है ।  वहीं पुलिस ने दिमागी रूप से विक्षिप्त हप्यारे को कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिये भेजने के लिए तैयारी कर रहे हैं ।
लखीमपुर खीरी से मोहम्मद असलम की रिपोर्ट