Pushpa 2 के प्रीमियर शो के दौरान मची भगदड़, 1 महिला की मौत, कई घायल | Nation One
Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन की नई फिल्म ‘पुष्पा 2: द रुल’ 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. पुष्पा 2 के प्रीमियर शो के दौरान हैदराबाद के एक थिएटर के बाहर भगदड़ मच गई. इस दौरान एक महिला और उसके दो बेटे इस भगदड़ का शिकार हो गए. इस भगदड़ में महिला फैन की मौत हो गई, जबकि दोनों घायल बेटे अस्पताल में भर्ती हैं.
बुधवार रात पुष्पा 2 की प्रीमियर स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी. करीब रात 10.30 बजे अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर में पहुंचे. उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस ने आरटीसी एक्स रोड स्थित संध्या थिएटर के बाहर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. इस दौरान मौके पर भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में एक महिला समेत 2 से 3 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है.
Pushpa 2 : क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया और समाचार रिपोर्ट के मुताबिक, दिलसुखनगर की रहने वाली रेवती (39) अपने पति भास्कर, बेटे और छोटे बच्चे के साथ पुष्पा 2 देखने आई थीं. भगदड़ रात करीब 10:30 बजे हुई जब रेवती और उनका परिवार थिएटर से बाहर निकल रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए फैंस थिएटर की ओर दौड़ पड़े और बाहर निकल रहे लोगों को धक्का देकर गिरा दिया.
इस भगदड़ में रेवती और उनका परिवार चोटिल हो गया. पुलिस कर्मियों और आसपास के लोगों ने तुरंत रेवती और उसके बेटे को भीड़ से दूर ले आए और उन्हें सीपीआर दिया. बाद में उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया. लड़के को सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं दुर्भाग्यवश रेवती ने अपनी चोटों के कारण दम तोड़ दिया. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए गांधी अस्पताल ले जाया गया.
इस हादसे के बाद अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी की और थिएटर के गेट बंद कर दिए. उधर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल भी बुलाए थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करते हुए भी देखा जा सकता है.
Pushpa 2 : थिएटर का मुख्य द्वार भी ढहा
आईएएनएस के मुताबिक, थिएटर के बाहर मची अफरा-तफरी के बीच थिएटर का मुख्य द्वार भी ढह गया. चूंकि अल्लू अर्जुन उस दौरान थिएटर के अंदर थे, इसलिए पुलिस ने अतिरिक्त बल की तैनाती के साथ सुरक्षा बढ़ा दी.
निर्देशक सुकुमार की ‘पुष्पा 2: द रूल’ गुरुवार को कई भाषाओं में रिलीज हो गई है. प्रीमियर शो बुधवार को रात 9.30 बजे तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और बेंगलुरु के चुनिंदा थिएटरों में निर्धारित किए गए थे.
Also Read : Pushpa का ऐसा ‘बुखार’, दसवीं की Answer Sheet पर बच्चे ने लिखा- पुष्पा राज, अपुन लिखेगा नहीं | Nation One