News : वाराणसी में दिखा सीडीओ का सख्त रूख, किया औचक निरीक्षण, कटा वेतन | Nation One
News : वाराणसी के डीआईओएस कार्यालय में सीडीओ ने जब औचक निरीक्षण किया तो दो सहायक डीआईओएस समेत 8 कर्मचारी गैरहाज़िर मिले। जिस पर सीडीओ ने उंनका वेतन रोक दिया।
आपको बता दें कि सीडीओ नागपाल ने डीआईओएस आॅफिस का औचक निरीक्षण किया तो दो सहायक डीआईओएस के साथ-साथ 8 कर्मचारी नदारद थे। सीडीओ ने सभी गैर हाज़िर कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश जारी कर दिए।
News : निरीक्षण के दौरान मिली गंदगी
निरीक्षण के दौरान कार्यालय में गंदगी मिली वहीं आॅफिस का टाॅयलेट भी गंदा था। इसके अलावा पत्रावलियों का रख रखाव भी ठीक नहीं था। बेहद ही बेतरतीब तरीके पत्रावलियों को अलमारी के उपर रखा गया था।
वहीं अगर अभिलेखों की बात करें तो अभिलेखों का रख रखाव भी ठीक नहीं मिला इसके साथ ही किसी भी कर्मचारी के टेबल पर नेमप्लेट तक नहीं लगा हुआ था। इसके अलावा निष्प्रयोजन अभिलेख बेतरतीब ढंग से मिले और पिछले कई सालों से उंनकी बीडिंग नहीं कराई गई थी। इस पर सीडीओ साहब ने अपनी नाराज़गी भी साफ ज़ाहिर करी।
News : सीडीयो ने नियमित सफाई और फाईलों की बीड़िंग कराने के दिए निर्देश-
सीडीओ ने नियमित सफाई कराने के साथ ही फाइलों की बीडिंग कराने के भी दिशा निर्देश जारी किए। वहीं गैरहाज़िर मिले कर्मचारियो में सुभाष सिंह प्रधान सहायक, संजय कुमार यादव वरिष्ठ सहायक, शिरीष शर्मा वरिष्ठ सहायक, धर्मेंद्र राव जैसल वरिष्ठ सहायक, दीपक कुमार सिंह वरिष्ठ सहायक, शाहनवाज़ आलम उर्दू अनुदेशक, संतोष कुमार कुशवाहा लेखाकार, अब्दुल मुक्तदिर लेखाकार का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
Also Read : News : एयरलाइन्स को लगातार मिल रही बम की धमकी, केंद्र ने लगाई X को फटकार | Nation One