अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा, 36 यात्रियों की मौत, पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख
उत्तराखंड के अलमोड़ा में सोमवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। दरअसल अल्मोड़ा जिले में सल्ट तहसील स्थित मारचुला गांव के पास रानीखेत जा रही बस अनयंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। खाई की गहराई 100 मीटर से ज्यादा बताई जा रही है।
40 सीटर बस में 55 से ज्यादा यात्री सवार थे। खाई गहरी होने की वजह से किसी को भी हादसे का पता नही चला। हादसे के बाद कुछ यात्री खुद ही बस से बाहर निकल आए। कुछ लोग छिटक कर नीचे गिर गए।
घायल लोगों ने ही जानकारी दूसरों तक पहुंचाई। सल्ट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वही SDRF की टीम को भी रवाना किया गया है।
हादसे में 36 लोगो की मौत की बात सामने आ रही है, हालांकी सही आकड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ही सामने आएगा। हादसे में 20 लोगो की घायल होने की खब है। वही घायलों को एंबुलेंस के मद्द से अस्पताल पहुंचाया गया।
बस में शमता से ज्यादा यात्री सवार होने को बस के दुर्घटना ग्रस्त होने का कारण माना जा रहा है।
एक अधिकारी ने बताया कि हादसे की जांच की जाएगी। क्या बस का ड्राइवर नशे में गाड़ी चला रहा था या वाहन में कोई तकनीकी समस्या थी, इसका पता लगाया जा रहा है।
बस कितनी रफ्तार में थी, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायलों की संख्या को देखते हुए अल्मोड़ा जिला अस्पताल और स्थानीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अलर्ट रहने को कहा गया है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बस हादसे पर अपना दुख व्यक्त किया है, उन्होंने हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। वहीं, हादसे पर कार्रवाई करते हुए सीएम धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा क्षेत्र के संबंधित एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए।
सीएम ने अफसरों को युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाने के निर्देश दिए है।
प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर टवीट कर हादसे पर दुख जताया है। वही केंद्र सरकार ने घायलो को 50-50 हजार और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की मद्द राशी देने की घोषणा की है।