सराफ की दुकान में शटर काटकर की 15 लाख की चोरी, सीसीटीवी में कैद

राजधानी लखनउ के इंदिरा नगर में चोरों ने एक सराफ की दुकान का पहले तो शटर काटा फिर की 15 लाख की चोरी। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।

विस्तार-

लखनउ के इंदिरानगर इलाके में चोरों ने एक सराफ की दुकान पर धावा बोला और दुकान का शटर काटकर दुकान से 15 लाख के ज़ेवरात चोरी कर ले गए लेकिन वहीं चोरों की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। वहीं पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है।

चैक पान वाली गली निवासी राजकुमार वर्मा की इंदिरा नगर के सुग्गामउ स्थित प्रांजल हाईट्स नाम के कांप्लेक्स में शुभ ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। उंनके मुताबिक शुक्रवार रात वो दुकान बंद कर घर चले गए।

देर रात चोरों ने उंनकी दुान पर धावा बोला और शटर काटकर 15 किलो चांदी का सामान चोरी कर ले गए। वहीं शनिवार की सुबह जब वो अपनी दुकान पहंुचे तो चोरी का पता चला।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस-

सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी गाज़ीपुर और इंदिरानगर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो शुक्रवार रात दो बजे के आसपास कुछ चोर पूरी वारदात को अंजाम देते हुए नज़र आए।

पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है और फुटेज की मदद से चोरों के बारे मं पता लगा रही है। वहीं सराफ के मुताबिक चोरी गए माल की कीमत पूरे 15 लाख बताई जा रही है।