दिल्ली से मंगाया गया था कैसीनो क्लब, दिवाली से पहले आगरा में चल रही थी बड़े जुए की तैयारी
स्लग-
दिवाली पर जुआं खेलने के लिए दिल्ली से कैसीनो क्लब मंगाया गया था। एक मैरिल होम में पुलिस ने छापा मारकर 13 कर्मचारी पकड़े। यहां से 11 टेबल भी बरामद हुई हैं।
विस्तार
आगरा के ताजगंज स्थित कनक प्रीत मैरिज होम में रईसों ने कैसीनो क्लब खुलवा दिया। दिल्ली से जुआ खेलने के लिए कैसीनो टेबल मंगवाई गई। क्लब के 13 कर्मचारी इसकी तैयारी करने से पहले लाॅन में टेबल सजाकर हाथ आज़माने लगे। जैसे ही पुलिस को इस बारे में सूचना मिली पुलिस ने तुरंत छापा मारा। छापे में 13 कर्मचारियों को गिरफतार किया गया। बताया जा रहा है कि छापे में 11 टेबल भी बरामद की गई हैं। वहीं एक आयोजक को मुकदमे में वांछित किया गया है।
कैसे मिली थी पुलिस को सूचना
एसीपी ताजगंज सैयद अरीब अहमद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मैरिज होम में एक प्राईवेट क्लब की पार्टी है। पार्टी में महिलाएं और बच्चे भी आए हैं। पार्टी में जुआं भी खेला जाएगा। आपको बता दें कि दिल्ली की एक एजेंसी को कैसीनो टेबल लगाने का ठेका दिया गया है और जुआं खेलने के लिए महफिल सजाई जा रही है।
छापे के दौरान जुआं खेलते मिले युवक
जब पुलिस ने दबिश दी उस दौरान कैसीनो टेबल नहीं सजी थीं बस दो तींन टेबल ही लग पाई थीं। बाकि कैसीनो टेबल गाड़ी से उतारी नहीं गई थीं। पुलिस ने मैरिज होम में जब तलाशी ली तो मैदान में एक दर्जन से भी ज़्यादा युवक जुआं खेलते पाए गए। पुलिस ने मौके से 13 युवकों को पकड़ा। उन्होंन बताया कि वो दिल्ली की एक एजेंसी के कर्मचारी हैं जिन्हें कैसीनो टेबल लगाने के लिए बुलाया गया था।
बड़े-बड़े लोग आने थे कैसीनो में जुआं खेलने के लिए
पुलिस द्वारा पकडे गए 13 कर्मचारियों ने बताया की यहां दिवाली की पार्टी होनी थी जिसमें शहर के बडे बडे लोग आने थे। कर्मचारियों ने बताया कि उनंसे कहा गया था कि देर रात टेबल लगानी है इसीलिए कैसीनो टेबल मौके पर नहीं उतारी थीं। पुलिस ने उस गाड़ी को भी पकड़ लिया है। साथ ही छानबीन में ये भी पता चला है कि पार्टी का आयोजन क्लब के पदाधिकारी अमित की ओर से ये कार्यक्रम करवाया जाना था। उसने ही बुकिंग कराई थी।