कानपुर: बरामद किए 20 लाख के ज़ेवरात खुद हड़पे, थाने में पकड़ा चोर तो खुली पोल
कानपुर की रेल बाज़ार पुलिस ने एक टीचर के घर से चुराए गए 20 लाख रूपये के ज़ेवरात के चोर को पकड़ा तो एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। पुलिस ने चोर को तो छोड़ ही दिया लेकिन साथ में ज़ब्त किए गए 20 लाख के गहने खुद हड़प कर लिए।
कानपुर की एक थाने क पुलिस ने टीचर के घर से चोरी की चारदात के बाद चोर को 20 लाख रूपए के जे़वरात के साथ पकड़ा था लेकिन कहते हैं ना कि लालच बुरी बला होती है बस बस उसी लालच में कानपुर पुलिस ने चोर को तो छोड़ा ही और खुद सारे ज़ेवरात को जला डाला लेकिन मामले ने जब एक टियूस्ट मारा तो सच्चाई सामने आई यही चोर जब दूसरे थाने की पुलिस ने पकड़ा तो ज़ेवर को हड़प कर पुलिस द्वारा गायब करने पर सारा मामला एकदम साफ खुल गया। घटना के सामने आते ही पुलिस के आला अधिकरियों ने एक सिपाही को लाईन हाज़िर करके थानेदार को जाचं होने तक छुट्टी पर भेज दिया गया है।
क्या था पूरा मामला-
फतेहपुर में जहांनाबाद के चिल्ली स्थित कम्पोज़िट स्कूल की टीचर शालिनी दुबे के पति प्रदीप कुमार बीएसएफ में तैनात हैं। आपको बता दें कि 31 सितंबर को शालिनी के घर से 20 लाख के ज़ेवरात के साथ लगभग 25 लाख रूपये की चोरी हो गई थी घटना वाले दिंन शालिनी घाटमपुर में एक पार्टी में गई हुई थी बताया जा रहा है उस रात चोरी करने आए चोर ने उंनके पालतू कुत्ते को भी रौड से हमला कर मार डाला था। लेकिन जानकारी मिली की इसी दौरान यही चोर दूसरे बर्रा थाने की पुलिस ने पकड़ लिया था। जिस पर उससे पूछताछ में चोरी के साथ-साथ रेल बाजा़र पुलिस का पूरा कारनामा भी चोर ने खोल दिया।
अपर पुलिस आयुक्त ने लिया एक्शन-
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि इस मामले में रेज बाजा़र के सिपाही आमिल हाफिज़ को लाइन हाज़िर कर दिया गया है, जबिक थानाध्यक्ष रेल बाजा़र विजय दर्शन शर्मा को जांच पूरी होने तक छुट्टी पर भेज दिया गया है। वहीं डीसीपी एसके सिंह काक हना है कि इसमें एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव को इस पूरे मामले की जांच सौंपी गई है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी लेकिन अभि तक इस मामले पर कोई भी अधिकारी अभि कैमरे पर बयान देने सामने नहीं आया है।