Breaking : देहरादून से रूड़की जा रही नेशन वन की महिला पत्रकार पर हमला | Nation One
Breaking : घटना देहरादून के महिला पत्रकार के साथ मारपिटाई एवं अभद्रता की हैं। बता दे की पत्रकार रीमा पंडित बीते रात अपनी बहन रोमा पंडित के साथ अपने निजी वाहन से रुड़की जा रही थी, उसी दौरान एक अज्ञात बाइक सवार द्वारा गंदे इशारे और अश्लील बाते कही गई। जिसके बाद से उसके द्वारा उनके साथ मारपीट भी की गई।
Breaking : क्या हैं पूरा मामला
आपको बता दे की रीमा पंडित नेशन वन में ही कार्यरत हैं। और बीते कई समय से पत्रकारिता से जुड़ी हुई है। इस पूरे घटना का जब रीमा पंडित ने विरोध किया तो उस बाइक सवार ने उनकी कार के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दी। और पत्थर मारकर कार का शीशा तोड़ दिया। जिसके बाद उसके द्वारा फोन और बाकी चीजें छीनने की और तोड़फोड़ की भी कोशिश की गई। साथ ही साथ अश्लील हरकते भी उसके द्वारा की जा रही थी। जानकारी के लिए बता दे की बाइक सवार इस वक्त नशे की हालत में था।
वही जब रीमा द्वारा बचाव करने की कोशिश की गई तो बाइक सवार ने रीमा के कपड़े खींचकर उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला और ताबड़तोड़ थप्पड़ मरना शुरू कर दिया। जिसके बाद आस पास के कुछ लोगो द्वारा उन लड़कों को वहा से भागने की कोशिश की गई। जिनमे से एक तो मौके से फरार हो गया और दूसरे को कुछ अन्य लोगो ने पकड़ लिया।
Breaking : हमला कर आरोपी हुआ फरार
बता दे की लोकल लोगो के द्वारा भगाने पर आरोपी शुभम निवासी इस्माइलपुर और उसका एक साथी मौके से फरार हो गए। जानकारी के लिए बता दें कि जिस जगह ये घटना हुई वहा से केवल 100 मीटर की दूरी पर पुलिस स्टेशन था, बावजूद इसके पुलिस का कोई कर्मचारी घटनास्तल के आसपास भी नजर नहीं आया। वही इस पूरे मामले के बाद रीमा द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज़ कर लिया हैं और उचित कार्रवाई करने का अस्वाशन भी दिया।
बता दें कि प्रदेश में सीएम धामी महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर कई तरह के कार्य कर रहे है, लेकिन उसके बाद भी इस तरह की घटना होना महिला सुरक्षा पर पलीता लगता नजर आ रहा है। वही सोचने वाली बात यह है कि नजाने और कितनी महिलाओं के साथ इस तरह के घटनाक्रम होते होंगे और आरोपी बच निकलते होंगे।
Also Read : NEWS : कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर CM भगवंत मान ने चु्प्पी तोड़ी, महिला को लेकर कही ये बात | Nation One