Delhi Crime : स्कूल में लंच को लेकर दो छात्राओं के बीच हुआ बवाल, किया ब्लेड से हमला | Nation One
Delhi Crime : स्कूल में लंच को लेकर दो छात्राओं के बीच खूब बवाल हुआ। मामला गुलाबी बाग इलाके का है, जंहा स्कूल की छुट्टी होते ही दोनों छात्राएं एक दूसरे से भिड़ गईं। मारपीट के दौरान एक छात्रा ने अचानक ब्लेड निकालकर दूसरी छात्रा के चेहरे पर मार दिया।
जानकारी के मुताबिक गुलाबी बाग थाना पुलिस ने घटना का वीडियो कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस छात्रा की दूसरे क्लासमेट से बातचीत कर मामले की जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से भी पड़ताल की जा रही है।
जख्मी हालत में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया। इस पूरे बवाल का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एक्स के अलावा व्हाट्सएप पर वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Delhi Crime : एक-दूसरे से बहस करने लगीं छात्राएं
स्कूल के बाहर हुई छुट्टी के बाद दो छात्राएं बाहर निकली। बाहर निकलते ही दोनों एक-दूसरे से बहस करने लगीं। दरअसल स्कूल में टिफिन खाने को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी। बातचीत और कहासुनी के दौरान एक छात्रा ने दूसरी को थप्पड़ मार दिया।
इस दौरान दोनों एक दूसरे से भिड़ गई। मारपीट के दौरान अचानक एक छात्रा ने अपने पास से ब्लेड निकाला और दूसरी छात्रा के गाल पर मार दिया। बात बढ़ी तो दूसरी छात्राओं व कुछ तमाशबीनों ने दोनों को अलग किया। बाद में जख्मी छात्रा को अस्पताल भेजा गया।