NEWS : 28 मार्च को कोर्ट के सामने बड़ा खुलासा करेंगे केजरीवाल, पत्नी सुनीता का बड़ा दावा | Nation One

NEWS : दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर उनकी पत्‍नी सुनीता केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर केजरीवाल का संदेश लोगों तक पहुंचाया है।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्‍नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि 28 मार्च को केजरीवाल कोर्ट में वह बताएंगे कि शराब घोटाले का पैसा कहां है और साथ वो वह कोर्ट में सबूत भी देंगे।

भावुक होते हुए सुनीता ने कहा कि मंगलवार की शाम मैं अरविंद केजरीवा से मिलने ईडी कार्यालय में गई थी। उनका सुगर लेबल हाई है उनको कई अन्‍य स्‍वास्थ्‍य समस्‍याएं हैं लेकिन वहां पर भी अपने से ज्‍यादा दिल्‍ली वासियों की चिंता है।

NEWS : 28 मार्च को अदालत में करेंगे खुलासा

सुनीता ने कहा दो दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पानी और सीवर की समस्या को लेकर जल मंत्री आतिशी को पत्र भेजा था तो केंद्र सरकार ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया।

सुनीता ने कहा दिल्ली को बर्बाद करने के लिएवो लोग क्या वे चाहते हैं? क्या वे चाहते हैं कि लोग पीड़ित रहें? उन्‍होंने बताया दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल इससे बहुत दुखी हैं।

इसके साथ ही सीएम केजरीवाल की पत्‍नी सुनीता ने कहा दिल्‍ली के तथाकथित शराब घोटाले में ईडी ने 250 से अधिक छापे मार चुकी है लेकिन तथाकथित घोटाले में पैसे की तलाश कर रही है लेकिन उन्‍हें एक पैसा कहीं नहीं मिला।

सुनीता केजरीवाल ने कहा उन्हें अभी तक कुछ नहीं मिला है। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह 28 मार्च को अदालत में सब कुछ बताएंगे। वह बताएंगे कि शराब घोटाले का पैसा कहां है… वह सबूत भी देंगे।

Also Read : NEWS : कंगना रनौत पर टिप्पणी मामले में सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ एक्शन, दर्ज कराई शिकायत | Nation One