बेबुनियाद आरोप से फंसे जस्टिन ट्रूडो, Canada के खिलाफ Bharat ने लिए ये 5 एक्शन | Nation One
Bharat Canada : भारत और कनाडा के बीच जारी विवाद की शुरुआत तब हुई जब यहां के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स की संलिप्तता की बात कही।
कनाडाई पीएम ने कहा था, “कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और कनाडा के नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच की कड़ी के आरोपों की सक्रियता से जांच कर रही हैं।
Bharat Canada : ट्रुडो का बयान बेबुनियाद
कनाडा की धरती पर कनाडा के नागरिक की हत्या में किसी विदेशी सरकार की संलिप्तता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है। इसे स्वीकार नहीं किया जायेगा।” इस बयान के बाद मानों भूचाल आ गया।
भारत ने इस बयान पर कड़ा विरोध जताते हुए पहले तो ट्रुडो के बयान को बेबुनियाद बताया फिर बाद में विदेश मंत्रालय ने कहा कि जो आतंकी हमारे देश में मोस्ट वांटेड हैं। NIA की मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में हैं। आप उसे अपने देश का नागरिक बता कर क्या साबित करना चाहते हैं?
Bharat Canada : सरकार ने क्या एक्शन लिया
- भारत सरकार ने जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को नकारते हुआ वहां पल रहे खालिस्तानियों पर कार्रवाई की नसीहत दी है।
- जैसे को तैसा जवाब देते हुए कनाडा के राजनयिक को पांच दिन के अंदर भारत छोड़ने का आदेश दिया।
- आज गुरुवार को कनाडा के नागरिकों के लिए भारत का वीजा बंद करने का आदेश जारी हुआ।
- NIA द्वारा जारी 43 गैंगस्टर्स की लिस्ट में कनाडा में कितने बदमाशों अभी रह रहे हैं इसकी जानकारी मांगी है।
- एडवाइजरी जारी कर कनाडा में रह रहे भारतीयों को सतर्क रहने को कहा है।
Also Read : India vs Canada : फिर बौखलाया कनाडा, अपने नागरिकों के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी | Nation One