NEWS : कनाडा मामले में सरकार सख्त, टॉप रायनयिक को किया निष्कासित, भारत छोड़ने का आदेश | Nation One
NEWS : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार के हाथ होने के आरोप को लेकर दोनों देश आमने सामने है।
कनाडा के भारतीय राजनयिक को निष्कासित करने के बाद अब भारत ने कनाडा के वरिष्ठ राजनयिक को निकाल दिया है। जिससे कनाडा और भारत के बीच तलखी बढ़ती दिख रही है।
दरअसल, विदेश मंत्रालय के प्रवक्त अरिंदम बागची ने बयान जारी कर कहा है कि भारत ने कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया है।
कनाडा के उच्चायुक्त को आज समन करके भारत सरकार के इस फ़ैसले की जानकारी दे दी गई है। संबंधित राजनयिक को अगले पांच दिनों के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है।
NEWS : भारत विरोधी गतिविधियों में भागीदारी
उन्होंने कहा कि यह फ़ैसला हमारे आंतरिक मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर भारत सरकार की बढ़ती चिंता को दर्शाता है।
इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारत में कनाडा के उच्चायुक्त को समन किया था। थोड़ी देर पहले कनाडा के उच्चायुक्त कैमरुन मैके नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक स्थित विदेश मंत्रालय के हेडक्वाटर पर पहुंचे।
दरअसल, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ हो सकता है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा के इस आरोप को पूरी तरह खारिज किया है, और इसे बेतुका बताया है। आपको बता दें, इसी साल 18 जून को निज्जर की कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
Also Read : NEWS : कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने काफिला रोककर चोटिल गौवंशीय पशु का कराया इलाज | Nation One