Dehradun में होने जा रहा है उत्तराखंड की पहली बार फोटो फेयर का आयोजन | Nation One
Dehradun : उत्तराखंड के फोटोग्राफरों के लिए इस महीने सुनहरा मौका महीने आने जा रहा है। राज्य में पहली बार फोटो फेयर आयोजित हो रहा है। इस फोटो फेयर में देश की कई नामचीन कंपनियां जो कैमरा बनाने का काम करती हैं शिरकत करने जा रही हैं।
इस फोटो फेयर के आयोजक बंटी डिजिटल सैल्यूशन के प्रंबधक बंटी जी ने बताया कि आज से पहले इस तरह का फोटो फेयर राज्य में नहीं हुआ है।
NEWS : गुजरात में 45 पाकिस्तानी हिंदुओं को हिरासत में लिया, हरिद्वार आए थे घूमने | Nation One
Dehradun : विभिन्न कंपनियों से आये प्रतिनिधि जानकारी देंगे
फोटो फेयर के आयोजक बंटी डिजिटल सैल्यूशन के प्रंबधक बंटी जी ने बताया कि यह फोटो फेयर आगामी 26 व 27 अगस्त को सहारनपुर रोड़, माता वाला बाग स्थित होटल एलईसी में होने जा रहा है।
इसमें कैमरे से जुड़े सभी उपकरणों के बारे में विभिन्न कंपनियों से आये प्रतिनिधि जानकारी देंगे। राज्य के सभी जिलों से 5 हजार के करीब फोटोग्राफरों के आने की उम्मीद है। राज्य के 15 फोटो एसोएशन, फोटो क्लब व अन्य संस्थायें जुड़ी हुई हैं।
Also Read : Dehradun : पूजा बन जमीला युवकों को बनाती थी शिकार, फिर दुष्कर्म…, पढ़े सनसनीखेज खुलासा | Nation One