Uttarakhand Weather : इन सात जिलों में भारी बरसात की लाल चेतावनी, पढ़ें | Nation One
Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक जमकर वर्षा हो रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित होने के साथ ही नदी नाले उफान पर हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में 16 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है जिसको लेकर मौसम का रेट ऑरेंज तथा येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Uttarakhand Weather : आज का मौसम पूर्वानुमान
उत्तराखंड में आज रविवार 13 अगस्त को सात जनपदों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है वहीं शेष जनपदों में भारी बारिश का येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक आज राज्य के देहरादून, नैनीताल, उधम सिंह नगर, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और हरिद्वार जिले में भारी भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा से बहुत भारी बारिश अन्य जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। सभी जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है।
Uttarakhand Weather : 1 सप्ताह में 24 फीसदी अधिक बारिश
बीते कुछ दिनों से प्रदेशभर में हो रही बारिश लोगों को खूब सता रही है। आंकड़ों पर नजर डाले तो प्रदेश में बीते एक सप्ताह में सामान्य से 24 फीसदी अधिक बारिश हुई है। सबसे अधिक बागेश्वर जिले में 235.6 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 308 फीसदी अधिक है।
जबकि देहरादून जिले में 142.6 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 11 फीसदी अधिक है। जबकि उत्तरकाशी जिले में सबसे कम 22.2 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 78 फीसदी कम है।
Also Read : Weather : उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, पढ़ें | Nation One