NEWS : युवती से हिंदू बनकर मिला फैज सैयद, दुष्कर्म कर बोला- निकाह कर लें | Nation One
NEWS : इंदौर के राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया। हिंदू संगठन के लोगों ने फैज सैयद को गिरफ्तार करवाया। वह हिंदू युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था। अश्लील फोटो और वीडियो जारी करने की धमकी देकर जब मर्जी करें बुला लेता था।
वह एसिड डालकर जलाने की धमकी देता था। उसकी कार से नशीला पदार्थ और मटन काटने का बका(हथियार) मिला है। पुलिस ने उसके खिलाफ धमकी, दुष्कर्म और मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। उसके फोन में कईं लड़कियों के काल व एसएमएस मिले हैं।
NEWS : फैज ने अपना नाम करण बताया था
पुलिस के मुताबिक युवती राजपुर बड़वानी की रहने वाली है, जो फिलहाल खंडवा नाका क्षेत्र में रहती है। वह निजी कंपनी में नौकरी करती है।
आरोपित फैज सैयद से करीब चार साल पूर्व स्कूल आते जाते वक्त परिचय हुआ था। उस वक्त फैज ने उसे अपना नाम करण राणवत बताया था। जनवरी 2020 में फैज दोस्त के रूम पर ले गया और युवती के साथ शारीरिक संबंध बना लिए। वह लगातार शोषण करने लगा।
NEWS : मोबाइल में मिले मस्जिद के सामने फोटो
बड़वानी में ही पार्क में घूमने के दौरान युवती ने उसके मोबाइल में फोटो देखा जिसमें वह मस्जिद के सामने दिखाई दे रहा था। पूछने पर कहा वह मुस्लिम है और उसका नाम करण नहीं बल्कि फैज सैयद है। तुम मुस्लिम बनकर निकाह कर लो। युवती दुखी होकर चली गई लेकिन फैज उसको ब्लैकमेल करने लगा। उसके फोटो और वीडियो होने की धमकी देकर बुलाने लगा।
NEWS : फोन करके बोला, मिलने आना पड़ेगा
दो दिन पूर्व भी उसने कहा कि शनिवार को उसका जन्मदिन है। एक बार मिलने आना पड़ेगा। शनिवार को वह दोस्त के साथ युवती से मिलने आया। तभी अन्य लोग भी पहुंच गए और फैज को पकड़ लिया, उसकी तलाशी के दौरान नशीला पदार्थ मिला। कार से कपड़े में लपेट कर रखा हथियार मिला।
Also Read : Love Jihad में फंसाकर छात्रा का दुष्कर्म करता रहा मुस्लिम युवक, फिर करने लगा ब्लैकमेल | Nation One