NEWS : जोधपुर में दिल दहला देने वाली घटना, 6 महीने की बच्ची समेत 4 को जिंदा जलाया | Nation One
NEWS : जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां आपसी रंजिश के कारण एक ही परिवार के 4 लोगों को जिंदा जला दिया गया है। हत्यारों ने इतनी दरिंदगी दिखाई की छह महीने के मासूम को भी नहीं छोड़ा और उसे भी जिंदा जला दिया।
इससे परिवार में चीख पुकार मच गई थी, लेकिन कोई भी उनकी जान का सहारा नहीं बन सका और चारों की जान चली गई। आज यानी बुधवार सुबह चारों के शव आंगन में पड़े मिले।
इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही ओसियां पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
NEWS : गला रेतने के बाद जिंदा जलाया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला ओसियां तहसील के चौराई गांव का है। घटना की जांच के लिए पुलिस के अलावा फोरेंसिक टीम भी मौके से सबूत जुटा रही है। पुलिस का कहना है कि यह घटना मंगलवार रात करीब 3 बजे की है।
परिवार के सभी लोग घर के बाहर सो रहे थे, तभी हत्यारे आए और पहले तो धारदार हथियार से सभी का गला रेत दिया। इसके बाद सभी को घसीटते हुए आंगन में लेकर और जिंदा जला दिया।
अगली सुबह जब आस-पास के लोगों ने घर से धुंआ उठता देखा, तो वह घर के अंदर गए। वहां उन्होंने देखा कि सभी के शव जल रहे हैं।
NEWS : पूरी तरह से जला बच्ची का शव
एएसआई अमना राम ने बताया कि मरने वालों की पहचान 55 वर्षीय पूनाराम, उसकी 50 वर्षीय पत्नी भंवरी, 24 वर्षीय बहू धापू और धापू की 6 महीने की बेटी के रूप में हुई है। बच्ची का शव पूरी तरह से जल गया है।
वहीं, अन्य तीन के शव का 30 प्रतिशत जले हैं। पुलिस का कहा कि परिवार के लोग खेती कर अपना गुजारा चलाते थे, यह घटना क्यों हुई है। अभी इसके कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस हत्यारों की जांच करने में जुटी है।
Also Read : UP News : लोक कला को बढ़ावा देने वाली तीन टीमों को पुरस्कृत करेगी योगी सरकार | Nation One