![Bihar : बागेश्वर बाबा पर फिर बरसे तेज प्रताप यादव, बोले- बिहारियों को गाली देने का कर रहे है काम | Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2023/05/tejashwi-yadav-1-1682606745-850x560.jpg)
Bihar : बागेश्वर बाबा पर फिर बरसे तेज प्रताप यादव, बोले- बिहारियों को गाली देने का कर रहे है काम | Nation One
Bihar : बिहार में धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा का दरबार लगा हुआ है। उनके कार्यक्रम में लाखों लोग पहुंच रहे हैं। हालांकि, उनके इस दौरे से बिहार की राजनीति भी गर्म है।
धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर बिहार भाजपा में उत्साह भी है। तो वहीं, राजद बागेश्वर बाबा पर हमलावर है। इन सब के बीच बिहार के मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बड़ा बयान दिया है।
तेज प्रताप ने कहा कि वे बाबा बिहारियों को गाली देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में कृष्ण राज्य है, यहां महागठबंधन का राज है। भगवान कृष्ण 16 कलाओं से पूर्ण थे और राम जी 14 कला से ही पूर्ण थे।
Bihar : प्रताप यादव का बड़ा बयान
इसके साथ ही राजद नेता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सब देश को तोड़ने के लिए राजनीति की जा रही है। जनता ने कर्नाटक में परिणाम दे दिया है। तेज प्रताप यादव शुरू से ही धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे पर विरोध कर रहे हैं।
इससे पहले बागेश्वर धाम वाले बाबा को लेकर तेज प्रताप यादव ने एक बड़ा बयान दिया था। बागेश्वर बाबा के खिलाफ बोलते हुए तेज प्रताप यादव ने उन्हें डरपोक और देशद्रोही तक कह दिया है। दरअसल पत्रकारों ने तेज प्रताप यादव से बागेश्वर बाबा के दौरे को लेकर सवाल पूछा था।
Bihar : हिंदू मुस्लिम को लड़ा रहा है बागेश्वर बाबा – तेज प्रताप
इसके जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि बागेश्वर बाबा 10 दिनों से रोज़ अपने आदमी को माफी मांगने के लिए भेज रहा है।
उन्होंने कहा कि बागेश्वर बाबा डरपोक है और देशद्रोही है क्योंकि वह हिंदू मुस्लिम को लड़ा रहा है। यह बाबा लोग देश तोड़ने के लिए आए हैं, जोड़ने के लिए नहीं आए।
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब तेज प्रताप यादव ने धीरेंद्र शास्त्री का विरोध किया है। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा।
उन्होंने लिखा था कि हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई आपस में सब भाई-भाई। बिहार में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। अगर बाबा बागेश्वर ऐसा करने आ रहे हैं तो बिहार की जनता ऐसा होने नहीं देगी।
Also Read : Bageshwar Dham में मुस्लिम युवती ने अपनाया सनातन धर्म, सुल्ताना से बनी शुभी | Nation One