NEWS : दिल्ली पुलिस ने किया ISI की बड़ी साजिश का भंडाफोड़, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
NEWS : दिल्ली पुलिस ने इस साल के शुरूआती जनवरी महीने में दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से दो आतंकियों को हिरासत में लिया था। जिनमें एक का नाम नौशाद तथा दूसरे का नाम जगजीत सिंह है।
इन दोनों आतंकियों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने दिल्ली के लालकिले पर तैनात सुरक्षा कर्मियों पर हमला करने का टारगेट सोंपा गया था।
लेकिन भारतीय खुफिया एजेंसियों की सतर्कता के कारण इन आतंकियों को समय रहते पकड़ लिया गया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी साजिश का खुलासा करते हुए इस मामले में 10 मई 2023 को दिल्ली की पटियाला कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।
NEWS : क्या थी पाक की साजिश
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की जांच में इस साजिश का पता चला कि दिल्ली के लालकिले पर हमले के साथ ही हरिद्वार में साधुओं की भी हत्या करने और पंजाब में बजरंग दल के एक बड़े नेता की हत्या की योजना दी गई थी। जिसके लिए 2 लाख रुपए की फंडिंग भी कर दी गई थी।
इसके साथ ही जब इन दोनों गिरफ्तार आतंकियों से कड़ाई से अलग-अलग टीमों ने इंटेरोगेशन की तो बड़ा खुलासा हुआ। इन आतंकियों नौशाद तथा जगजीत सिंह को जिन हैंडलर्स ने टास्क सोंपा था उनके भरोसे पर खरा उतरने के लिए दिल्ली में एक हत्या को अंजाम दे दिया था।
दोनों ने इसके लिए एक हिंदू लड़के राजा का पहले अपहरण किया, जिसके हाथ पर भगवान शिव का टैंटू बना हुआ था। उसको पहले दिल्ली की भलस्वा डेयरी ले गये। वहां दोनों ने राजा का गला रेता और फिर उसका वीडियो बनाकर अपने हैंडलर्स को भेज दिया।
NEWS : आतंकी संगठनों से नाता कबूला
गिरफ्तार आतंकियों नौशाद तथा जगजीत सिंह ने पुलिस की कड़ी इंटैरोगेशन के दौरान कबूल किया कि वो पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों हिजबुल मुजाहिद्दीन के नदीम तथा हरकत उल अंसार के नजीर भट, नजीर खान तथा नासिर खान के भी लगातार संपर्क में थे।
इन चार हैंडलरों के माध्यम से पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई की तरफ से निर्देशित किया था कि इन सभी को भारत में गैंगस्टर्स के साथ मिलकर एक नेटवर्क को खड़ा करना था।
बता दें आतंकी नौशाद हरकत उल अंसार के लिए तो दूसरा साथी आतंकी जगजीत सिंह विदेश से संचालित खालिस्तान टाइगर फोर्स के लिए काम कर रहा था। इन दोनों आतंकी संगठनों के गठजोड़ ने खुफिया एजेंसियों के कान खड़े कर दिए थे।
Also Read : NEWS : SC में दिल्ली सरकार की बड़ी जीत, मिला ट्रांसफर और पोस्टिंग का अधिकार | Nation One