पराग अग्रवाल सहित Twitter के पूर्व तीन अधिकारियों ने Elon Musk पर ठोका केस, पढ़ें | Nation One
Twitter : पिछले साल ट्विटर के नए मालिक एलोन मस्क द्वारा बर्खास्त किए गए ट्विटर के तीन शीर्ष अधिकारियों ने ट्विटर के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।
पूर्व-सीईओ पराग अग्रवाल ने पूर्व लीगल हेड विजया गाड्डे और पूर्व चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सेगल के साथ मुकदमे में दावा किया है ट्विटर पर अभी तक उनके 1 मिलियन डॉलर या लगभग 8 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है।
ट्विटर उन्हें यह राशि भुगतान करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य है। उन्होंने दावा किया कि इस संबंध में किए गए पत्र- व्यहार का कंपनी ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है। इस वजह से उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा है।
Twitter : Twitter के पूर्व CEO हैं पराग अग्रवाल
उन्होंने कोर्ट फाइलिंग में अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) और न्याय विभाग (डीओजे) द्वारा पूछताछ से संबंधित कई खर्चों की जानकारी दी है, लेकिन इसमें मामले की जांच की प्रकृति और यह केस अभी भी चल रहा है या नहीं, इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
कोर्ट के दस्तावेजों के अनुसार पराग अग्रवाल और तत्कालीन मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल ने पिछले साल एसईसी को इस मामले में गवाही भी दी थी। एसईसी भी इस बात की जांच कर रहा है कि एलोन मस्क ने ट्विटर शेयरों को जमा करते समय प्रतिभूति नियमों का पालन किया था या नहीं।
Twitter : पिछले साल अक्टूबर में मस्क ने खरीदी Twitter
ट्विटर की पूर्व कानूनी अधिकारी विजया गड्डे को साइट के कंटेंट मॉडरेशन से संबंधित ट्विटर फाइल्स के मामले में सुनवाई के लिए पिछले साल अमेरिकी कांग्रेस में बुलाया गया था।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल अक्तूबर में एलोन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर यानी करीब 3,61,000 रुपये में ट्विटर को खरीदा था और उसके बाद ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई बड़े अधिकारियों को उनके पदों से हटा दिया था। उसके बाद एलन मस्क ने ट्विटर की टीम से कई हजार लोगों को निकाला था और कई ऑफिस भी बंद कर दिए थ
Also Read : Twitter : एलन मस्क ने बदला ट्विटर का लोगो, चिड़िया उड़ाकर लगाई Doge की तस्वीर | Nation One