
NEWS : अमृतपाल सिंह इस दिन करेगा सरेंडर, अलर्ट पर खुफिया एजेंसियां | Nation One
NEWS : भगोड़े ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह करीब 20 दिन से पुलिस की पकड़ से पार है। अभी तक पुलिस उसका कोई सुराग नहीं लग पाई है। इसी बीच एक बार फिर से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के सरेंडर करने की अटकलें लगाई जा रही है।
अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने आज तलवंडी साबो के दमदमा साहिब में ‘विशेष सभा’ बुलाई है। हालांकि अब अंदेशा जताया जा रहा है कि श्री दमदमा साहिब में बुलाई गई ‘विशेष सभा’ में वह आत्मसमर्पण कर सकता है। दूसरी तरफ इसी चीज को लेकर पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां भी हरकत में आ गई हैं।
NEWS : विशेष सभा में ये लोग होंगे शामिल
माना जा रहा है कि तलवंडी साबो के दमदमा साहिब में आज बुलाई ‘विशेष सभा’ में धर्म प्रचार और राष्ट्रीय अधिकारों की रक्षा, विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, चुनौतियों और सिख मीडिया का योगदान पर भी मंथन किया जाएगा।
इसमें पंथ, पंजाब और पंजाबियत को समर्पित देश और विदेश से जत्थेदार, लानेदार, निहंग बुद्धिजीवी और सिख बुद्धिजीवी भाग लेंगे।
NEWS : खुफिया एजेंसियों और पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस विंग अलर्ट मोड पर
अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की इस सभा को लेकर खुफिया एजेंसियों के साथ-साथ पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस विंग अलर्ट मोड पर है। पुलिस को उम्मीद है कि दमदमा साहिब की ‘विशेष सभा’ में अमृतपाल सरेंडर कर सकता है।
इसको लेकर पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस विंग और अन्य ऑपरेशन टीमों की मीटिंग हुई है। भगोड़े अमृतपाल सिंह कहीं सरेंडर करने, इस विशेष सभा में तक नहीं पहुंचे इसके लिए पुलिस की सीआईडी विंग के अफसर सादी वर्दी में अलर्ट पर हैं।
Also Read : Amritpal Singh का नया वीडियो आया सामने, कोट और पैंट पहने पटियाला की सड़क पर दिखा टहलता | Nation One