Politics : राहुल गांधी को मिली जमानत, मानहानि केस में अब 13 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई | Nation One
Politics : कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत के सेशन कोर्ट ने मानहानि केस में दो साल की सजा सुनाई है। इसके कारण से राहुल की संसदीय सदस्यता भी छिन ली गई है।
लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी को सांसद के पद से हटा दिया है। इसके बाद राहुल गांधी को सरकारी मकान खाली करने के भी नोटिस दे दिए गए हैं।
इसको लेकर कांग्रेस पार्टी में बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस पार्टी ने राहुल सजा को लेकर आज सूरत कोर्ट में चैलेंज किया। कांग्रेस राहुल गांधी की जमानत के लिए सूरत की सेशन कोर्ट में याचिका दी।
याचिका पर दोपहर तीन बजे सुनवाई की गई। कोर्ट ने राहुल को जमानत दे दी है। अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी। वहीं, राहुल की सजा वाली याचिका पर 3 मई को सुनवाई होगी।
Politics : दोपहर 2 बजे सूरत कोर्ट में होगी सुनवाई
आज दोपहर ग्यारह बजे प्रियंका गांधी कांग्रेस के तीनों सीएम सहित कई दिग्गज नेताओं के साथ कोर्ट पहुंची है। सूरत कोर्ट में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत शामिल रहने वाले हैं।
राहुल गांधी की सजा पर रोक के लिए कांग्रेस पार्टी लीगल तौर पर कोर्ट के फैसले को चैलेंज करेगी। इस दौरान कांग्रेस कोर्ट राहुल की बेल को लेकर एप्लीकेशन देंगे।
इसके बाद आज दोपहर 2 बजे सूरत जिला जज या एडिशनल सेशन जज की अदालत में सुनवाई होगी। इस सुनवाई पर देशभर की नजर होगी। यह देखने वाली बात होगी की क्या राहुल गांधी को कोर्ट से बेल मिलता है या फिर नहीं ।
Politics : वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी कर रहे अगुवाई
कांग्रेस की लीगल टीम की अगुवाई वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी कर रहे हैं। अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हमें यकीन है कि अपील कोर्ट में सुनवाई के दौरान ट्रायल कोर्ट की कमियों की ओर भी ध्यान दिया जाएगा और मामले में जल्द फैसला सुनाया जाएगा।