Umesh Pal Murder : माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के कोर्ट में सरेंडर करने की बात सिर्फ अफवाह | Nation One
Umesh Pal Murder : उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद ने कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की फर्जी चर्चाएं सोमवार को जोरों पर रहीं। असद पर उमेश पार पर गोलियां बरसाने का आरोप है।
वह सीसीटीवी कैमरे में भी गोलियां बरसाते हुए कैद हुआ। इसके बाद सोमवार को असद के सरेंडर करने की फर्जी सूचना प्रसारित होने के बाद कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील हो गया।
Umesh Pal Murder : घटना में शामिल अन्य लोगों की शिनाख्त का प्रयास जारी
गौरतलब है कि एमएलए राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या में अतीक अहमद का बेटा असद भी शामिल था। वारदात के बाद सामने आए सीसीटीवी वीडियो में असद अहमद, गुड्डू, गुलाम और अरमान की शिनाख्त हुई थी। हालांकि अभी भी हमले में शामिल कई अन्य लोगों की शिनाख्त होना बाकी है।
उमेश की पत्नी जया की तहरीर पर पुलिस ने गुजरात जेल में बंद माफिया अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटे और करीबी लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
घटना में अतीक के बेटे और उसके साथियों को मुख्य आरोपित बनाया गया है। एफआईआऱ के अनुसार राजू पाल हत्याकांड में गवाही और अपहरण का केस दर्ज करवाने जाने को लेकर ही उमेश पाल की हत्या करवाई गई है।
Umesh Pal Murder : कई बड़े अधिकारियों ने प्रयागराज में डाला डेरा
आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड का खुलासा करने को लेकर एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश लखनऊ मुख्यालय की टीम के साथ प्रयागराज में डेरा डाले हुए हैं। इस बीच कई अन्य टीमों को भी हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटीएफ की तकरीबन 10 टीमें लगी हुई हैं। इस बीच सीसीटीवी के आधार पर हमलावरों की पहचान करने और उनके संभावित ठिकानों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस बीच कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
Umesh Pal Murder : घटना के बाद गरमाया सियासी माहौल
उमेश पाल हत्याकांड को लेकर सियासी माहौल भी गरमाया हुआ है। इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि अतीक अहमद सपा का ही प्रोडक्ट है। उन्होंने मामले में दोषी साबित होने पर शाइस्ता को पार्टी से बाहर करने की भी बात लिखी।
Also Read : UP Crime News : पुलिस की बड़ी लापरवाही, गोली कांड के आरोपी हुए फरार | Nation One