Joshimath : जोशीमठ-बद्रीनाथ हाईवे पर दरारें, BRO ने इन 5 जगहों पर जारी किया अलर्ट | Nation One
Joshimath : बीते दिनों उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने और मकानों की दीवारों के दरकने की खबर सामने आई, अब जोशीमठ-बद्रीनाथ हाईवे पर दरारें देखी गई हैं।
हाईवे पर 5 जगहों पर दरारें देखने को मिली हैं। नई दरारें दिखने के बाद आस-पास के इलाकों में दहशत का माहौल है। इसकी सूचना सीमा सड़क संगठन ने दी है।
जोशीमठ और बद्रीनाथ हाईवे पर आई दरार वाली जगहों पर BRO की टीम ने रेगुलर मेंटेनेंस कर दिया गया है। जोशीमठ सहित उत्तराखंड के कई इलाकों से जमीन धंसने और और दरार आने के कई मामले सामने आ चुके हैं। लगातार लोगों में डर और दहशत का महौल दिख रहा है।
भूस्खलन की शुरुआत जोशीमठ से हुई थी। जिसके बाद भूस्खलन की घटनाएं कर्णप्रयाग में भी देखने को मिली थीं। वहीं हाल ही में ब्रदीनाथ हाईवे के पास स्थित आईटीआई क्षेत्र के बहुगुणा नगर व सब्जी मंडी के ऊपरी सतह पर भी दरारें देखी गईं।
Joshimath : भूस्खलन संबंधित स्थानों पर काम कर रही
इसके बाद लगातार सीमा सड़क संगठन की टीमें भूस्खलन संबंधित स्थानों पर काम कर रही हैं। जबकि पहले भी एक मंदिर भू-धंसाव से क्षतिग्रस्त हो गया था। लोग किसी तरह राहत शिविरों में अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
जमीन दरकने की घटनाएं सामने आते ही क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य जारी कर दिया गया था और भूस्खलन संबंधित स्थानों से लोगों को हटाने का काम जारी कर दिया गया था।
सरकार की तहफ से लोगों को शिविरों में रहने और ठहरने की व्यवस्था की गई थी, अब देखना होगा कि कब तक ये भू- धंसाव की समस्याओं से लोगों को निजात मिल पाता है।
सरकार की तरफ से लोगों के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है। लोगों की मदद के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं घोषणा भी की थीं। जिसमें कहां गया था कि योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को अपने घर की रजिस्ट्री सरकार के नाम पर करनी होगी ।
Also Read : Joshimath को लेकर बड़ी खबर, पानी का डिस्चार्ज घटकर हुआ 171 एलपीएम | Nation One