Zomato से अब नहीं मंगा पाएंगे खाना, कंपनी ने Service बंद का किया ऐलान | Nation One
Zomato : फूड डिलवरी ऐप Zomato से अब खाना नहीं मंगा पाएंगे. आपको बता दें Zomato ने ये ऐलान किया है कि उसने भारत के कई शहरों में अपनी सर्विस बंद कर दी है. अब 225 छोटे शहरों में zomato ने अपना काम बंद कर दिया है. छोटे शहरों में नुकसान को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया है.
फूड डिलिवरी बिजनेस में दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में कंपनी को 346.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. इस कदम के बारे में बात करते हुए कंपनी ने कहा, “पिछली कुछ तिमाहियों में इन शहरों का पर्फार्मेंस बहुत अच्छा नहीं था, और हमें नहीं लगा कि इन शहरों में हमारे इंवेस्टमेंट काम आएगा”
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस कदम से कौन से शहर प्रभावित हुए हैं. गौरतलब है कि Zomato भारत में सबसे ज्यादा इस्तमाल किए जाना वाला फूड डिलवरी ऐप है.
Zomato : मुनाफे को बढ़ावा देने की कोशि
हाल ही में मुनाफे को बढ़ावा देने की कोशिश में कपनी ने अपने गॉल्ड सब्सक्रिप्शन को फिर से लॉन्च किया. साथ ही 800 लोगों को हायर करने की योजना भी बनाई. लेकिन कंपनी के 225 छोटे शहरों में काम बंद करने के फैसले ने सबको हैरान कर दिया है.
कंपनी ने अपनी तीसरी तिमाही की रिपोर्ट में कहा “डिमांड में कमी बिल्कुल उम्मीद से परे थी, जो फूड डिलीवरी प्रोफिट को प्रभावित कर रही है. लेकिन इसके बावजूद, हमें लगता है कि हम अपने प्रोफिट टारगेट को पूरा करने का लिए अच्छी स्थिति में हैं”.
कंपनी ने अपने मुनाफे को बढ़ाने के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में भी बात की. भारत में गोल्ड सब्सक्रिपशन फिर से लॉन्च करने को लेकर Zomato कंपनी ने कहा “हमने जनवरी के अंत में एक नया मेंबरशिप प्रोग्राम, जोमैटो गोल्ड लॉन्च किया था.
हम उम्मीद करते हैं कि यह मुनाफे को बढ़ाएगा.” Zomato ने यह भी दावा किया अब तक 9 लाख से अधिक मेंबर इस प्रोग्राम में शामिल हुए हैं.
Also Read : ट्विटर-मेटा के बाद Zomato में भी छंटनी, 100 लोगों को गई नौकरी | Nation One