Gurugram में कंझावला जैसा कांड, कार चालक ने बाइक को 4 KM तक घसीटा | Nation One
Gurugram : दिल्ली के कंझावला इलाके में हुई एक जनवरी जैसी घटना एक बार फिर गुरुग्राम में देखने को मिली है। घटना गुरुग्राम के सेक्टर-62 की बताई जा रही है। जहां एक तेज रफ्तार में आ रही कार की टक्कर बाइक से हुई, जिसके बाद बाइक कार के नीचे ही फंस गई और कार चालक बाइक को करीब 4 किलोमीटर तक घसीटता रहा।
इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक कार सड़क पर बाइक को रगड़ते हुए जा रही है। इसमें बाइक से चिंगारियां भी निकलती दिखाई दे रही है। बेखौफ कार चालक अपनी कार को तेजी से दौड़ाता रहा और करीब 4 किलोमीटर तक बाइक को सड़क पर रगड़ता रहा।
इस मामले में सेक्टर-65 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस कार के नंबर के आधार पर आरोपित की तलाश कर रही है। पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। इस हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
Gurugram : 4 किलोमीटर तक बाइक को सड़क घसीटते हुए ले गया
जानकारी के अनुसार, रोहित और ऋतिक बाइक पर सवार होकर अपनी कंपनी से बुधवार देर शाम को घर जा रहे थे। दोनों रिठौज गांव के रहने वाले हैं। इसी दौरान रास्ते में जब वह सेक्टर-62 से गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर पहुंचे तो एक होंडा अमेज कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही दोनों बाइक से दूर जा गिरे, जिसके कारण उसकी जान बच गई, लेकिन इस टक्कर में उनकी बाइक कार ने नीचे फंस गई। टक्कर लगने के बाद कार चालक ने रुकने की कोशिश नहीं की, बल्कि तेजी से कार दौड़ाता रहा।
कार चालक करीब 4 किलोमीटर तक बाइक को सड़क घसीटते हुए ले गया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस कार का नंबर पता कर आरोपित की तलाश कर रही है।
Gurugram : बड़ा हादसा होने से टल गया
इस हादसे में गनीमत रही की बाइक सवार दोनों युवक टक्कर लगने के बाद कार से दूर जा गिरे थे। इसके कारण दोनों युवक बच गए और बड़ा हादसा होने से टल गया।
वहीं, दिल्ली में एक जनवरी को कंझावला इलाके में कार से करीब 12 किलोमीटर तक अंजलि नाम की युवती को घसीटा था, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कार सवार सभी आरोपियों को पकड़ लिया है।
Also Read : Kanjhawala Case : कत्ल या हादसा ? दर्दनाक हादसे का CCTV फुटेज आया सामने | Nation One