इस मांग को लेकर धरने पर बैठे Ankita Bhandari के माता-पिता, बेटी को याद करके छलके आंसू | Nation One
Ankita Bhandari : अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में बेटी के परिजन लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में अंकिता के माता-पिता ऋषिकेश में कोयलघाटी स्थित युवा न्याय संघर्ष समिति की ओर से आयोजित धरने में शामिल हुए।
अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी और माता भी धरने पर बैठे। उनका कहना है कि उन्हें एसआईटी की जांच पर भरोसा नहीं है। आज धरने के दौरान बेटी को याद कर अंकिता के मां के आंसू भी छलक पड़े।
Ankita Bhandari हत्याकांड की जांच जारी, पुलकित आर्या समेत तीन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई | Nation One
Ankita Bhandari Case की धमक हाईकोर्ट में, उच्च न्यायालय ने SIT को स्टेटस रिपोर्ट के साथ किया तलब | Nation One
वनंतरा रिजॉर्ट को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, अब सामने आएगा सच | Nation One
अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े ये खुलासे सुन कांप जाएंगे आपकी रूह | Nation One
Ankita Bhandari : आरोपियों को कठोर सजा
दोनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और कहा कि घटना के अगले ही दिन सबूत नष्ट कर दिए गए थे। जब साक्ष्य ही खत्म हो गए तो आरोपियों को कठोर सजा कहां से मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने भी आरोपियों को सजा दिलाने का भरोसा दिया था मगर अबतक कुछ नहीं हो सका है।
गौरतलब है कि अंकिता की गुमशुदगी के मामले में 23 सितंबर को पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बाद में अंकिता का शव बरामद हुआ था।