Yogi Mandir : अयोध्या के नजदीक हुआ CM योगी के मंदिर का निर्माण, जानें किसने बनवाया | Nation One
Yogi Mandir : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब केवल मुख्यमंत्री नहीं उनके समर्थकों के लिए वो भगवान बन चुके हैं।
सीएम योगी के लाखों समर्थक उनके लिए कई बार अपनी दीवानगी जाहिर कर चुके हैं। कोई उनका लुक धारण कर चुका है तो कोई अपने शरीर पर टैटू गुदवा चुका है।
लेकिन इस बार एक समर्थक ने दीवानगी की सारी हदें पार कर दी है। सीएम योगी के एक समर्थक ने उनका मंदिर बनवाया है।
इस मंदिर में सीएम योगी का बकायदा किसी भगवान की तरह पूजन किया जात है और उनकी भजन-आरती भी गाई जाती हैं।
Yogi Mandir : राम का मंदिर बनने के लिए निर्माण कार्य जोरो-शोरो पर
अयोध्या में जहां एक तरफ भगवान राम का मंदिर बनने के लिए निर्माण कार्य जोरो-शोरो पर है, तो वहीं राम जन्मभूमि से लगभग 25 किलोमीटर दूर प्रयागराज हाईवे के पास स्थित एक गांव में सीएम योगी का मंदिर बनवाया गया है।
इस मंदिर में योगी आदित्यनाथ की मूर्ति भी लगाई गई है। जिसमें उनके हाथ में धनुष और बाण नजर आ रहा है। इस मंदिर का निर्माण कराने वाले प्रभाकर मौर्य ने कहा है कि जो राम का मंदिर बनवा रहा है।
हमने हमने उसका मंदिर बनवाया है। योगी आदित्यनाथ की महिमा भी निराली है। वह काफी पूजनीय हैं, इसी कारण हमने उनका मंदिर बनवा दिया है।
Yogi Mandir : मंदिर का निर्माण 8 लाख 56 की लागत से कराया है
ख़बरों के मुताबिक, प्रभाकर ने मंदिर का निर्माण 8 लाख 56 की लागत से कराया है। मंदिर में स्थापित मूर्ति राजस्थान से विशेष ऑर्डर देकर बनवाई गई है।
मंदिर में लगी इस प्रतिमा में योगी आदित्यनाथ को राम के अवतार में दिखाया गया है। प्रतिमा में योगी आदित्यनाथ धनुष और तीर लेकर दिखाई दे रहे है।
प्रभाकर मानते है कि योगी भगवान राम और कृष्ण के अवतार है। इसलिए सनातन धर्म का प्रचार कर रहे है। वे किसी भगवान से कम नहीं है।
Also Read : Uttarakhand : मुख्यमंत्री धामी ने सड़क पर लगायी झाडू, दिया स्वच्छता का संदेश, पढ़ें पूरी खबर | Nation One