Asia Cup 2022 : रोहित शर्मा ने कोहली के खराब प्रदर्शन पर दिया बड़ा बयान, कही ये बात | Nation One
Asia Cup 2022 : आईसीसी ने एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से रखा है। एशिया कप का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। जिसके बाद दूसरा मुकाबला टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला।
टीम इंडिया एशिया कप में नए कप्तान और नए कोच के साथ उतर रही है। क्योंकि t20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के कोच और भारतीय टीम के कप्तान दोनों में बदलाव हुआ है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की खराब फार्म को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
Asia Cup 2022 : विराट कोहली को लेकर रोहित ने दिया बड़ा बयान
भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में दे दी गई है।
रोहित शर्मा इस समय भारतीय टीम की तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं। आपको बता दें कि एशिया कप से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली के खराब फार्म को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
रोहित शर्मा ने कहा है कि जहां तक विराट कोहली का सवाल है वह किस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं। किस फार्म में चल रहे हैं। तो सामने से जो मैंने देखा, मुझे बहुत अच्छा लगा अच्छे टच में दिख रहे हैं। विराट कोहली जल्दी अपनी फार्म में वापस आ जाएंगे।
Asia Cup 2022 : 2 साल से नहीं लगाया शतक
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले कई दिनों से लगातार खराब प्रदर्शन करते आ रहे हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले 2 सालों में अपने बल्ले से एक भी शतक नहीं जुड़ पाए हैं।
जिस कारण सभी को इंतजार है कि भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली एशिया कप में अपनी शानदार फार्म में वापस आ जाएंगे। जिस कारण सभी की निगाहें पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली पर होंगी।
Also Read : Corona Deaths : फिर बढ़ रही है कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या, WHO ने बताए दो प्रमुख कारण | Nation One