Uttarakhand Rain : उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल, मालदेवता में बादल फटने से तबाही | Nation One
Uttarakhand Rain : उत्तराखंड के मौसम ने शुक्रवार की शाम ऐसी करवट ली कि भारी बारिश लोगों के लिए आफत बन गई। राज्य में हो रही भारी बारिश के बीच देहरादून ज़िले के रायपुर प्रखंड में शनिवार तड़के 2:45 बजे बादल फटने की घटना हुई।
इसके बाद हुई मूसलाधार बारिश ने पर्यटक स्थल मालदेवता में भारी तबाही मचाई। जानकारी है कि मालदेवता स्थित आधा दर्जन से ज्य़ादा घर मलबे में दब गए और कई संपर्क मार्ग भी भारी बारिश के चलते टूट कर बह गए।
इस दौरान वहां फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने की कवायद SDRF की टीम द्वारा शुरू की गई। बचाव और राहत कार्य को सफल बनाने में प्रशासन की टीम ने सहयोग किया और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
Uttarakhand Rain : बादल फटने से टूटा देहरादून- थानों मार्ग पर बना पुल
वहीं देहरादून- थानों मार्ग पर बना पुल भी बादल फटने की वजह से टूट गया, हालांकि अभी तक जनहानि की कोई खबर सामने नहीं आई है। सिर्फ दून ही नहीं, बल्कि चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, चंपावत और अन्य ज़िलों में भी बारिश के चलते खासी मुसीबत खड़ी हो रही है। कई नदियां उफान पर हैं, तो कई जगह हाईवे बाधित चल रहे हैं।
ऋषिकेश-देहरादून हाईवे पर टेम्परेरी व्यवस्था भी बारिश के चलते धाराशायी हो गई है। जाखन नदी पर बनी Temporary सड़क बहने से रानी पोखरी पुलिस ने देर रात रूट को डाइवर्ट किया। निर्माणाधीन पुल को छोटे और दो पहिया वाहनों के लिए खुलवाना पड़ा। वहीं बड़े वाहनों को रायवाल- डोईवाला से डायवर्ट किया गया।
Uttarakhand Rain : सीएम धामी ने आपदा प्रभावी क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी आपदा प्रभावी क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। देहरादून के थानों मार्ग पर टूटे पुल का नीरिक्षण करते हुए सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा कि आवागमन को जल्द से जल्द सुचारू करने के लिए उचित वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन एवं SDRF की टीमें निरंतर राहत एवं बचाव कार्यों के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं कर रही हैं। विधायकगण अपने क्षेत्रों में हर स्थिति पर निगरानी कर रहे हैं। सेना से भी संपर्क में हैं। अगर हेलीकॉप्टर की अवश्यकता पड़ी तो सेना से भी मदद ली जाएगी।
स्टेट के हेलीकॉप्टर को भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है। सीएम धामी के निरीक्षण के दौरान विधायक उमेश शर्मा और गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार भी मौजूद थे।
Also Read : Mathura : जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हादसा, भीड़ में दबकर 2 की मौत | Nation One