Bollywood News : कैटरीना पर आज भी लट्टू है सलमान, जरा-सी बात पर इस एक्टर से भिड़ गए भाईजान | Nation One

Bollywood News

Bollywood News : 28 जुलाई यानी गुरुवार को रिलीज होने वाली कन्नड़ फिल्म विक्रांत रोना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा इस समय हर जगह हो रही है।

दरअसल इस फिल्म की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फिल्म की लीड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस भी नजर आई। साथ में उनके रितेश देशमुख और सलमान खान भी प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे।

वही फिल्म की रिलीज को लेकर मीडिया कई तरह के सवाल कर रही थी। इस बीच रितेश देशमुख सलमान के सामने कुछ ऐसा कह गए कि सलमान भड़क गए और सलमान का यह रवैया टॉक ऑफ द सोशल मीडिया बन गया है।

Bollywood News : सलमान ने खुलेआम की कैटरीना की तारीफ

दरअसल फिल्म की रिलीज को लेकर आयोजित किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया सलमान, रितेश और जैकलिन तीनो से सवाल कर रही थी। इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे रितेश देशमुख को बीच में काटकर सलमान ने अचानक से कैटरीना की तारीफ करना शुरू कर दिया।

इतना ही नहीं वह इसके लिए रितेश देशमुख से भिड़ भी गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो के वायरल होने के बाद यह सवाल कर रहे हैं कि- क्या सलमान कैटरीना को नहीं भूल पाए हैं?

Bollywood News : आपस में भिडे सोशल मीडिया फैन

सलमान के इस रवैया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां इस दौरान सलमान-कैटरीना की जोड़ी को पसंद करने वाले उनके फैंस काफी खुश हैं। तो वही विकी कौशल और कैटरीना की जोड़ी को पसंद करने वाले फैन इस पर जमकर कमेंट बाजी भी कर रहे हैं।

Bollywood News : रितेश ने जैकलीन की तो सलमान ने कैटरीना की तारीफ की

बता दे विक्रांत रोना की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए रितेश देशमुख ने कहा कि उन्होंने जैकलिन की पहली फिल्म में उनके साथ काम किया है। तब जैकलिन को बॉलीवुड स्टाइल डांस करना बिल्कुल नहीं आता था।

रितेश ने जैकलिन की तारीफ करते हुए कहा- तब से अब तक इस एक्ट्रेस ने काफी कुछ सीख लिया है और क्योंकि वह बहुत मेहनती है, इसलिए आज एक बेहतरीन डांसर भी है।

Bollywood News : सलमान को कैटरीना की याद आ गई

रितेश और जैकलिन के बीच चल रही इस बातचीत के दौरान अचानक सलमान खान कूद गए और उन्होंने कहा कि जैकलिन एक अच्छी डांसर है, तो कैटरीना भी बहुत मेहनती है।

इस बात पर मीडिया ने भी हुटिंग करना शुरू कर दिया। वहीं अब वीडियो के वायरल होने के बाद लोग यह कह रहे हैं कि जैकलिन की तारीफ देख सलमान को कैटरीना की याद आ गई।

सलमान के स्टेटमेंट के बाद तुरंत ही रितेश ने चुटकी लेते हुए कहा- सलमान ने कैटरीना को एक बेहतरीन डांसर और एक एक्टर बनते देखा है, वैसे ही उन्होंने जैकलिन को देखा है, क्योंकि उन्होंने जैकलिन की पहली फिल्म में उनके साथ काम किया है।

Also Read : West Bengal SSC Scam : मुश्किलों में घिरे पार्थ चटर्जी, क्या ममता भी छोड़ देंगी अपने मंत्री का साथ | Nation One