Har Ghar Tiranga: पीएम मोदी ने भारतीयों से तिरंगा फहराने का किया आग्रह,जानें क्यों चुना आज ही का दिन | Nation One
Har Ghar Tiranga: स्वतंत्रता दिवस यानी आजादी का महोत्सव जो कि 15 अगस्त को मनाया जाता है। लेकिन इस बार प्रधानमंत्री मोदी ने महोत्सव मनाने का अलग ही तरीका निकाला है ।
दरअसल पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से हर घर तिरंगा आंदोलन को मजबूत करने के लिए 13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराने का आग्रह किया है।
Har Ghar Tiranga: पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कुछ ऐसा
पीएम मोदी ने गुरुवार यानी आज ट्वीट कर कहा, इस वर्ष, जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, आइए हम हर घर तिरंगा आंदोलन को मजबूत करें।
13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराएं या इसे अपने घरों में लगाएं। यह आंदोलन राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा करेगा।
इसी के साथ पीएम मोदी ने आज 22 जुलाई का हमारे इतिहास में अहम महत्व का भी जिक्र किया है। उन्होनें बताया 1947 में आज ही के दिन हमारे राष्ट्रीय ध्वज को अंगीकार किया गया था।
देश के प्रधानमंत्री ने कहा, आज हम उन सभी लोगों के महान साहस और प्रयासों को याद करते हैं, जिन्होंने स्वतंत्र भारत के लिए एक ध्वज का सपना देखा था, जब हम औपनिवेशिक शासन से लड़ रहे थे।
हम उनके विजन को पूरा करने और उनके सपनों के भारत के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।
पालिएस्टर से बने राष्ट्रीय धव्ज पर GST छूट
जानकारी के लिए बता दें कि पालिएस्टर से बने राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री पर माल और सेवा कर में छूट दी है। हालांकि कपास, रेशम, ऊन या खादी से बने हाथ से बुने हुए राष्ट्रीय झंडे पहले से ही इस तरह के कर से बाहर हैं।
वहीं राजस्व विभाग ने अपने एक बयान में कहा कि दिसंबर 2021 में किए गए संशोधनों सहित ध्वज संहिता 2002 का पालन करने वाले भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को जीएसटी से छूट दी जाएगी।