15 अगस्त के पास हुंडई लांच करेगी नई वर्ना
नई दिल्ली
चौपहिया वाहन निर्माता कंपनी हुंडई अपनी पॉपुलर सेडान कार वर्ना को भारत में 15 अगस्त के पास लॉन्च कर सकती है। इंडियन ऑटो ब्लॉग में छपी खबर के अनुसार हिमाचल के पहाड़ों पर इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया।
– नई वर्ना का एक्सटीरियर मौजूदा मॉडल के मुकाबले अलग है। इसमें नए एलॉय व्हील्स, नया फ्रंट लिप स्पॉयलर, क्रोम एलीमेंट्स के साथ स्पोर्टीयर बंपर डिजाइन, एलइडी हॉरीजोंटल टेललैंप्स और माउल्डेड रियर स्पॉयलर लगाया गया है। इसके साथ ही इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8 इंच टचस्क्रीन एव्हीएन सिस्टम और स्टार्ट/स्टॉप बटन दिया जाएगा।
कंपनी सूत्रों का कहना है कि इस में मौजूदा मॉडल वाले इंजन आ सकते हैं। मौजूदा वर्ना के पेट्रोल वर्जन में 1.4 लीटर और 1.6 लीटर का इंजन और डीज़ल वर्जन में भी 1.4 लीटर और 1.6 लीटर का इंजन दिया गया है।
– पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प रखा गया है, जबकि डीज़ल वर्जन में 6-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।
कार कारोबारियों का कहना है कि नई वर्ना का सीधा मुकाबला मारूति सियाज़ और होंडा सिटी से होगा। मालूम हो कि होंडा ने कुछ समय पहले ही सिटी सेडान का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च किया है, वहीं सियाज को 1 अप्रैल से नेक्सा डीलरशिप पर शिफ्ट कर दिया है, संभावना है कि इस साल के अंत तक मारूति भी सियाज़ का फेसलिफ्ट अवतार उतार सकती है।