Uttarkashi: जाम में फंसी रही एंबुलेंस, सड़क पर दिया दर्द में कराहती महिला ने बच्चे को जन्म | Nation One
Uttarkashi: हर किसी को समय पर पहुंचने की जल्दी है। फिर चाहे वो दफ्तर हो या घर। इसी कारण की वजह से आजकर सड़को पर काफी जाम औऱ ट्रफिक देखने को मिलता है।
लोग इतनी जल्दी में रहते है कि कभी – कभी एंबुलेंस को रास्ता देने से भी कतराते है। बता दें कि जाम में फंसी एंबुलेंस के समय पर अस्पताल न पहुंपने पर एक गर्भवती महिला ने मार्ग पर ही बच्चे को जन्म दे दिया।
Uttarkashi में महिला ने दिया सड़क पर जन्म
महिला को दर्द से कराहते देख आसपास की महिलाएं मौके पर पहुंची और सुरक्षित प्रसव कराया। जिसके बाद सीएचसी पुरोला से नर्सिंग स्टॉफ स्ट्रेचर लेकर स्थल पर पहुंचा और उन्हें सीएचसी ले गए। हालांकि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
जानकारी के अनुसार, मोरी के आराकोट गांव की गर्भवती मीनाक्षी एक माह पहले अपने मायके पुरोला गांव आई थी। जिस दौरान सोमवार सुबह मीनाक्षी को लेबर पेन हुआ।
इसके तहत परिजनों ने 108 सेवा को फोन किया। जब 108 सेवा गर्भवती को लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पुरोला गांव के लिए निकली, तब कुमोला रोड व मुख्य बाजार में जाम के चलते एंबुलेंस आधा घंटे तक रास्ते में ही फंसी रही।
वहीं एंबुलेंस के नहीं पहुंचने पर परिजनो को काफी मुश्किलों सा सामना करना पड़ा। वह गर्भवती को पैदल ही अस्पताल के लिए निकल गए। अस्पताल की दूरी करीब दो किमी है।
आसपास की महिलाओं ने की मदद
लेकिन जैसे ही महिला पुरोला बाजार में पहुंची यानी अस्पताल के संपर्क मार्ग पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। जब आसपास की महिलाओं ने गर्भवती को दर्द में देखा तो सब चारों तरफ से कपड़ों से ढककर खड़ी हो गई और बच्चे को जन्म दिलवाया।
जिसके बाद पांच सौ मीटर दूर सीएचसी का नर्सिंग स्टाफ मौके पर पहुंचा।
मामले पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. पंकज ने बताया कि सुबह 10 बजे महिला को लेने के लिए 108 सेवा भेजी गई थी, लेकिन बाजार में जाम होने के कारण एंबुलेंस पुरोला गांव नहीं पहुंच पाई।
इस वजह से महिला ने अस्पताल के संपर्क मार्ग पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। वहीं सूचना मिलने ही स्टाफ को भेजा गया औऱ सीएचसी लाकर जांच की गई जिसमें दोनों स्वस्थ हैं।
इस कारण फंसी रही 108 एंबुलेंस
जानकारी के लिए बता दें कि पुरोला में आए दिन जाम लगने से काफी परेशानी होती है। आम जनता के साथ व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक जाम की समस्या दूर नहीं हो रही है।
ये पहली बार नही है अक्सर जाम लगने से 108 एंबुलेंस फंस जाती है। यह जाम कुमोला, मोरी रोड और कुमोला तिराहे पर देखने के मिलता है।
इसे भी पढ़े – Haryana के इस कंडक्टर ने जीता सभी का दिल, जानिए क्यों बने ये तारीफों के हकदार | Nation One
दरअसल ये जाम आड़े तिरछे खड़े वाहन के कारण लगता है। जिसके तहत मोरी एवं गुंदियाट गांव क्षेत्र के लिए अलग से बाईपास बनाने की मांग वर्षों से की जा रही है, लेकिन अब तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।