![Monkeypox Virus: यूपी के गाजियाबाद में मंकीपॉक्स के दस्तक! 5 साल की बच्ची में दिखे लक्षण, सैंपल जांच के लिए भेजे | Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2022/06/thumbnail8-850x560.jpg)
Monkeypox Virus: यूपी के गाजियाबाद में मंकीपॉक्स के दस्तक! 5 साल की बच्ची में दिखे लक्षण, सैंपल जांच के लिए भेजे | Nation One
Monkeypox Virus: मंकीपॉक्स के मामले थमने का नाम नही ले रहे है। इस वायरस नें यूपी के गाजियाबाद में भी दस्तक दे दिए है।
बता दें कि 5 साल की एक बच्ची में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने के बाद जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया है। यह बच्ची खुजली से परेशान थी और इसके शरीर पर चक्कतों भी पड़ रहे थे।
वहीं गाजियाबाद के सीएमओ ने बताया कि उस बच्ची को स्वास्थ्य संबंधी कोई दूसरी समस्या नहीं है। आगे बताया कि न ही वह और न उसके कोई करीबी रिश्तेदार पिछले एक महीने के दौरान विदेश यात्रा पर गए हैं।
इसे भी पढ़े – Sidhu Moose Wala Death: आज अमित शाह से होगी सिद्धू मूसेवाला के परिवार की मुलाकात, CBI जांच की करेंगे मांग | Nation One
जानकारी के मुताबिक, बच्ची के शरीर से लिए सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं, जहां से 24 घंटे में इसकी रिपोर्ट आएगी।
फिलहाल बच्ची को आइसोलेट कर दिया गया है। उसके शरीर में दिख रहे ये लक्षण किसी अन्य बीमारी के भी हो सकते है, मगर सतर्कता बरतते हुए जांच करवाई जा रही है।
क्या है Monkeypox Virus के लक्षण
बता दें कि मंकीपॉक्स एक दुर्लभ बीमारी है, जिसके शुरुआती लक्षण फ्लू जैसे होते हैं. इसमें बुखार, सिर दर्द, ठंड लगना, मांसपेशियों में दर्द, कमर दर्द, थकान और सूजी हुई लिम्फ नोड्स शामिल हैं।
इसे भी पढ़े – Jawan Teaser: किंग खान का नया लुक देख फैंस के खड़े हुए रोंगटे, 2023 में बादशाह का होगा धमाका | Nation One
वहीं संक्रमण के बाद चेहरे पर दाने उभरने लगते हैं, जो शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैल जाते हैं। ये लक्षण संक्रमण के 5वें दिन से 21वें दिन तक आ सकते हैं।