क्रिकेट के साथ हॉकी का भी मुकाबला भारत-पाक में

लंदन 


बांग्लादेश को चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के दूसरे सेमीफइनल में पटखनी देने के बाद टीम इंडिया रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलगी। यह दिन भारत के लिए एक और तरह से महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दिन हॉकी में भी भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से भिड़ेंगे। क्रिकेट और हॉकी में सनातक प्रतिद्वंद्वी इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले पर सभी की नजरें लगी हैं। लंदन के एक हिस्से में भारत-पाक क्रिकेट मैच तो दूसरे हिस्से में भारत-पाक हॉकी मैच। हॉकी और क्रिकेट के दीवानों के लिए यह असमंजस की स्थिति है कि टीम इंडिया को समर्थन देने के लिए आखिर किस ओर रुख करें। बहरहाल यह तय है कि समर्थक किसी भी मैच में शिरकत करें, क्रिकेट और हॉकी के मैदानों पर रोमांच चरम पर होगा।

भारतीय टीम का पाकिस्तान से रविवार 18 जून को मुकाबला तय है। रविवार को ‘फादर्स डे’ के अवसर पर भारत और पाकिस्तान के बीच एक नहीं दो मुकाबले होने हैं। लंदन के ऐतिहासिक ओवल मैदान पर गतविजेता भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खिताबी भिड़ंत होगी, तो दूसरी ओर वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल में
भी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। पूल बी में हॉकी मुकाबला सांय छह बजे से शुरू होगा, जबकि क्रिकेट का मुकाबला अपराह्न तीन बजे से शुरू होगा।  क्रिकेट मुकाबले की ही तरह हॉकी मुकाबले में भी भारत का पड़ला भारी है।
भारतीय हॉकी खिलाड़ियों ने हाल के दिनों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। विश्व हॉकी रैंकिंग में भारत इन दिनों छठे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान 13 वें स्थान पर है। क्रिकेट और हॉकी में भारत और पाक की चिर-प्रतिद्वंदी टीमों के बीच मुकाबला हमेशा से ही रोमांचक रहा है। इस टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए क्वालीफाई करने वाली टीम हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल खेलेगी। यह मुकाबला
दिसंबर में भुवनेश्वर में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *