Cannes 2022: दीपिका के कान्स लुक को देख कुछ ऐसा बोल पड़े फैंस, ‘काली घाटी की रानी लग रही हो चुड़ैल…’ | Nation One
Cannes 2022: यह बात तो हम जानते हैं कि बॉलीवुड हस्तियां फैंस को खुश करने के लिए काफी मेहनत करते है। लेकिन कभी कभी कोई ऐसी चूक हो ही जाती है जब वह ट्रोल्स के निशाने पर आ जाते हैं।
बता दें कि ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ हुआ है। दरअसल एक्ट्रेस अपने कान्स लुक की वजह से ट्रोल हुई है। साथ ही एक्ट्रेस की खूब खिंचाई भी हुई है।
इसे भी पढ़े – Shehnaaz Gill ने शॉर्ट लेदर आउटफिट में फ्लॉन्ट किया Bold Look, फेमस सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने किया Sizzling शूट | Nation One
जानकारी के लिए बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल सबसे चर्चित फिल्म आयोजनों में से एक है। 75वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 17 मई को शुरू हुआ है और 28 मई तक धूमधाम से सेलेब्रेट होगा।
Cannes 2022 मे दिखी ये बॉलीवुड हस्तियां
इस दौरान दीपिका पादुकोण, पूजा हेगड़े ऐश्वर्या राय बच्चन और अदिति राव हैदरी सहित कई बॉलीवुड हस्तियां फ्रांस में प्रतिष्ठित समारोह में भाग ले रही हैं।
आयोजन के पहले दिन, दीपिका ने सब्यसाची की सीक्वेंस साड़ी में एक धमाकेदार एंट्री की और रेड कारपेट पर पोज़ देते हुए कई दिलों को लूट लिया।
इसे भी पढ़े – Chardham 2022 : केदारनाथ में कुत्ते के पंजों से नंदी की मूर्ति का स्पर्श कराने वाले यूट्यूबर पर कानूनी कार्रवाई | Nation One
बता दें कि एक्ट्रेस ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा कीं और लिखा, “साड़ी एक ऐसी कहानी है जिसे मैं बताना कभी बंद नहीं करूंगी। हम दुनिया में कहीं भी हों, सब्यसाची मुखर्जी ने कहा कि इसकी एक अलग जगह है और मैं इस बात से और अधिक सहमत हो गयी हूं।”
अब अगर दीपिका के खुबसूरत लुक की बात करें तो स्टाइलिश सिमरी साड़ी में दीवा बहुत खूबसूरत लग रही थी। इसके साथ उन्होंने बालों का हाई बन बना रखा था।
फैंस ने किया दीपीका को ट्रोल
साथ ही उन्होंने कोहल-रिमेड आईज़, विंग्ड आईलाइनर और न्यूड लिपस्टिक से लुक को कम्पलीट किया। फैंस के रिएक्शन की बात करें तो कुछ फैन्स को दीपिका का यह लुक कतई कातिलाना लगा वहीं कई नेटिज़न्स ने इस लुक को देख दीपिका को बुरी तरह ट्रोल किया।
एक यूजर ने इस लुक को ‘आपदा’ कहा। जबकि एक ने लिखा, ” अंतरराष्ट्रीय मंच पर क्यों यह फैशन में पागल हो जाती है,” दूसरे ने कहा,” पूरी तरह से आपदा लग रही हो। एक यूजर ने लिखा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे आपका लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया, इससे और बेहतर होना चाहिए था।”
एक ने लिखा, “गलती से काजल कुछ ज्यादा लग गया और फिर यह ख्याल आया कि इसका ही कुछ डिजाइन बनाऊंगी।”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, “पूरी चुड़ैल लग रही, काली घाटी की रानी।” आपको बता दे कि दीपिका पादुकोण ने वास्तव में पूरे देश को गौरवान्वित किया है क्योंकि वह 75 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी मेंबर बनी हैं।