Hemkund Sahib: 22 मई से शुरू होगी हेमकुंड साहिब यात्रा, जाने से पहले पढ़ लीजिए ये गाइडलाइन्स, ऑनलाइन-ऑफलाइन पंजीकरण जरूरी | Nation One
Hemkund Sahib: जहां एक तरफ उत्तराखंड में चार धाम यात्रा जोरो – शोरो से चल रही है। वहीं अब विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब की यात्रा भी 22 मई से शुरू होने वाली है।
वहीं चार धाम यात्रा में यात्रियों की संख्या को देखकर उत्तराखंड सरकार और गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने आपसी विचार विमर्श के बाद 22 मई से शुरू होने वाली हेमकुंड यात्रा में प्रतिदिन 5 हजार यात्री हेमकुंड साहिब के दर्शन कर सकेंगे।
इसे भी पढ़े – Chardham Yatra : चारधाम यात्रा में अब तक 39 लोगों की मौत, सरकार ने बताई ये वजह | Nation One
हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिन्द्रा ने बताया कि हेमकुंड यात्रा पर आने वाले यात्रियों को ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
Hemkund Sahib: यहां करा सकते है पंजीकरण
वहीं यात्री स्वयं भी उत्तराखंड पर्यटन की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं। आगे नरेंद्र जीत सिंह बिन्द्रा ने बताया जो यात्री किसी कारण ऑनलाइन पंजीकरण नहीं सकते, वे हेमकुंड गुरुद्वारा ऋषिकेश में उपस्थित होकर अपना ऑफलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – Akshay Kumar: फिर कोरोना से संक्रमित हुए अक्षय, Cannes 2022 में शामिल न होने पर जताया दुख, ट्वीट कर दी जानकारी | Nation One
दरअसल यह फैसला चारों धामों में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए लिया गया है। क्योंकि चारों धामों के साथ ही हेमकुंड साहिब में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।
यात्रा सुव्यवस्थित और सुरक्षित चले इसके लिए उत्तराखंड सरकार और गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ने श्रद्धालुओं की ये संख्या निर्धारित की है।