Delhi Mundka Fire: दिल्ली में लगी भीषण आग, दो कंपनी मालिक गिरफ्तार, 27 लोगो ने जलकर गवाई जान, देखिए ये अनदेखी Video | Nation One
Delhi Mundka Fire: पश्चिमी दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि इमारत से 50 से अधिक लोगों को बचा लिया गया है लेकिन कई अभी भी अंदर फंसे हुए हैं।
इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की आग में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।
वहीं आपको बता दें कि आग लगने के बाद 19 लोगों के लापता होने की सूचना है। बचाव कार्य जारी है। हालंकि आग में झुलसकर घायल हुए 12 लोगों प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
इसे भी पढ़े – Chardham Yatra: चार धाम यात्रा को लेकर सीएम धामी ने जारी किया ये नए निर्देश, पढें पूरी खबर | Nation One
बताया जा रहा है कुछ लोगों ने आग से बचने के लिए इमारत से छलांग भी लगाई है।
जानकारी क मुताबिक, जिस कंपनी में आग लगी उसके दो मालिकों को पुलिस ने पहले हिरासत में लिया। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने Delhi Mundka Fire केस में मालिक को किया गिरफ्तार
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए कंपनी मालिकों की पहचान वरुण गोयल और सतीश गोयल के रूप में हुई है। उन्हें दिल्ली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था, जो कि हत्या नहीं है। शव की पहचान के लिए फोरेंसिक टीम की मदद ली जाएगी।
इसे भी पढ़े – Entertainment News: महरून ड्रेस पहनकर Tejasswi Prakash ने बिखेरे हुस्न के जलवे, ग्लैमरस लुक पर फिदा हुए फैंस | Nation One
बता दें कि इससे पहले बाहरी जिले के पुलिस उपायुक्त एस शर्मा ने बताया था कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और इमारत के मालिकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्होंने कहा कि अभी और शवों के मिलने की संभावना है क्योंकि बचाव अभियान अभी भी जारी है। वे आग से बरामद शवों की पहचान करने के लिए फोरेंसिक टीम की मदद लेंगे।