
Air India: एयर इंडिया को मिला न्यू सीईओ, टाटा संस ने किया ऐलान, जानिए किसको मिला यह पद | Nation One
Air India: टाटा संस ने आज एयर इंडिया का नया सीईओ और प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है। बता दें कि कैंपबेल विल्सन को यह मौका दिया गया है।
यह जानकारी स्वंय टाटा समूह की ओर से आई है। बयान जारी करते हुए कहा गया कि कंपनी ने 50 साल के कैंपबेल विल्सन को न्यू सीईओ नियुक्त किया है। विल्सन को 26 सालों का एविएशन सेक्टर में अनुभव है।य
ये होंगे Air India के न्यू CEO
बता दें कि एयर इंडिया के निदेशक मंडल ने विल्सन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी लेकिन कहा गया है कि इसके लिए अभी नियामकीय मंजूरी नहीं ली गई है।
इसे भी पढ़े – Bollywood News: Dunki के सेट से लीक हुईं शाहरुख खान की Photos, इस अंदाज में जलवा बिखरते दिखे ऐक्टर | Nation One
जानकारी के लिए बता दें कि कैंपबेल विल्सन सिंगापुर एयरलाइंस के स्कूट सीईओ रहे हैं। उन्होने फुल सर्विस एयरलाइन के अलावा, सस्ती सेवाएं देने वाली एयरलाइनों में भी जिम्मेदारी उठाई है।
वहीं टाटा संस और एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि हम एयर इंडिया में विल्सन का जोश के साथ स्वागत करते हैं। उनके आने पर मुझे बहुत खुशी हो रही है।
कुछ इस तरह लाएंगे बदलाव
एयर इंडिया के नए प्रमुख के तौर पर विल्सन विमानन-से-ऑटोमोबाइल समूह के महत्वाकांक्षी मिशन की कमान संभालेंगे, जो संकटग्रस्त एयरलाइन में बदलाव लाने की तैयारी में हैं।
इसे भी पढ़े – Badrinath Temple: बदरीनाथ धाम में घुस आए चोर, पूजा काउंटर से चुराए 92 हजार रुपये, ऐसे लगा पता | Nation One
जानकारी के लिए बता दें कि 69 साल बाद टाटा संस ने औपचारिक रूप से 27 जनवरी को एयर इंडिया को खरीदा और उससे पहले 1953 में ये एयरलाइंस टाटा संस के पास ही थी। इसके संस्थापक जेआरडी टाटा थे।
टाटा समूह ने अक्टूबर में 18,000 करोड़ रुपये की बोली के साथ एयर एंडिया को खरीदने के लिए ऐलान कर दिया था।