Whatsapp Reaction Feature: Whatsapp का ये नया फीचर लाया लोगों के चहरे पर गजब की मुस्कान, ऐसे करे इस्तमाल । Nation One
Whatsapp Reaction Feature: Whatsapp हमारी जिंदगी एक बहुत अहम हिस्सा बन चुका है। देखा जाए तो लोगों की परर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफैश्नल लाइफ Whatsapp पर ही निरभर है।
छोटे से छोटा काम हो या फिर बड़े से बड़ा, Whatsapp के बिना पूरा नही होता है। बच्चें हो या बड़े आज हर किसी को Whatsapp की बेहद जरूरत है। फिर चाहे बात बच्चों की ऑनलाइन एजुकेशन की कर लें या फिर बड़े लोगों की जरूरतों की।
Whatsapp Reaction Feature का इंतजार हुआ खत्म
आपको बता दें कि, इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए, कंपनी एक और दिलचस्प फीचर लेकर आ गई है।
जिसका नाम है ‘Whatsapp Reaction Feature’ यूजर्स के बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए कंपनी नए-नए फीचर्स को रोलआउट करती रहती है। इसलिए कंपनी ने ये नया फीचर लॉंच किया है। इस फीचर के रोलआउट की जानकारी खुद Mark Zuckerberg ने दी है।
इसे भी पढ़े – Entertainment News: नोरा का कातिलाना डांस देख फिदा हुए रणवीर सिंह, इस अंदाज मे लगा दी स्टेज पर आग | Nation One
जानकारी मिली है कि, अब कंपनी रिएक्शन फीचर से मार्केट में मौजूद अन्य ऐप्स जैसे कि Telegram आदि को टक्कर देने वाली है।
कैसे करें Whatsapp Reaction Feature का इस्तमाल
इस लेटेस्ट WhatsApp Feature के आने से यूजर्स इमोजी की मदद से मैसेज पर अपनी प्रतिक्रिया यानी की रिएक्शन दे पाएंगे।
अभी शुरुआती स्टेज में जैसे आपको 6 इमोजी ही मिलेंगे जिनमें लव, लाइक, laugh, थैंक्स, सरप्राइज और sad इमोजी शामिल हैं। जैसा कि हमने आपको बताया ये शुरुआती स्टेज में मिलेंगे लेकिन आपको आने वाले समय में सभी इमोजी मिल सकते हैं।
इसे भी पढ़े – Uttarakhand: Road Accident में सेना के 2 जवानों की मौत, एक की कल थी सालगिरह | Nation One
बता दें कि, कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि व्हाट्सऐप रिएक्शन फीचर को आज से यूजर्स के लिए दिया जाएगा और स्टोरी में 6 अलग-अलग इमोजी भी नजर आएगें।
इसे भी पढ़े – Dehradun Crime: घर बनाने का सपना हुआ चूर जब बैंक के बाहर बदमाशो ने की इंजीनियर से लाखों की लूट । Nation One
तो सोच क्या रहे हो ? जल्दी से अपना Whatsapp को कर लीजीए अपडेट ताकी आप भी इस फीचर का आनंद उठा सके।