CBSE Board Exams : आमिर खान ने बच्चों को दिया खास मैसेज, लिखा मजेदार डायलॉग | Nation One
CBSE Board Exams : CBSE टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुकी है। आज CBSE कक्षा 10वीं का इंग्लिश विषय का एग्जाम है। बोर्ड एग्जाम दे रहे बच्चों पर काफी प्रेशर रहता है।
इस प्रेशर को कम करने के लिए उनके टीचर और अभिभावक तो प्रयास करते ही रहते हैं लेकिन इन सबके बीच हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने खास मैसेज दिया है।
आमिर खान ने बोर्ड परीक्षा दे रहे बच्चों का मूड लाइट रखने के लिए अपनी एक सुपरहिट फिल्म का डायलॉग भी स्पेशल मैसेज में लिखा है। आमिर खान का ये जेस्चर सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है।
CBSE Board Exams : आमिर खान का मैसेज
आमिर खान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया है जिसमें एक्टर ने फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ का डायलॉग बोलकर प्रेशर से जूझ रहे बच्चों को कूल मैसेज दिया है।
उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए स्कूली बच्चों को मोटिवेट करते हुए लिखा- ‘सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं जो जल्द ही अपनी परीक्षा देंगे! इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दें, और बाकी को छोड़ दें और याद रखें…रे चाचू, ऑल इज वेल’। पोस्ट के आखिर में उन्होंने बच्चों के लिए प्यार भेजा है।
CBSE Board Exams : बच्चों ने कहा शुक्रिया
आमिर के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कई बच्चों ने आमिर खान को कमेंट करते हुए शुक्रिया भी किया है।
बता दें आमिर खान ‘तारे ज़मीन पर’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्मों के जरिए स्टूडेंट्स की स्ट्रगल को लेकर बात करते चुके हैं और शायद यही कारण है कि वो बच्चों के इम्तिहान की घड़ी में उन्हें एहसास कराना चाहते हैं कि सभी उनके साथ हैं।
यह भी पढ़ें : Roorkee : हिंदू महापंचायत पर लगी रोक, तीन संतों सहित नौ गिरफ्तार | Nation One