Haldirams Viral Video: स्नैक्स पैकेट पर उर्दू भाषा देख कर्मचारियों से उलझ गई TV रिपोर्टर, वीडियो हुआ वायरल | Nation One
Haldirams Viral Video: जैसे की हम जानते है हल्दीराम की मिठाई, रेस्टोरेंट और स्नैक्स सभी के लोकप्रिय है।
लेकिन एक छूक की वजह से कंपनी हल्दीराम के एक रेस्टोरेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पिछले कुछ घंटों से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।
अब आप ये सोच रहें होंगे कि आखिर कार ऐसा क्या हुआ क्योंकि हल्दीराम एक प्रतिष्ठित कंपनी है जिसरप लोखो लोग विश्वास करते है।
बता दें कि वायरल वीडियो में एक महिला टीवी रिपोर्टर को , रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के साथ स्नैक्स के पैकेट पर बहस करते देखा जा सकता है और रिपोर्टर पैकेट पर छपी “URDU” भाषा के पीछे का कारण लगातार पूछ रही है।
जिसे देख सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों ने हिंदू त्योहार के दौरान भी स्नैक्स को लेकर कंपनी द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाई है।
Haldirams Viral Video: Haldirams के स्टाफ और पत्रकार के बीच बहस
जानकारी के लिए बता दें कि न्यूज टीवी के एक रिपोर्टर और हल्दीराम के रेस्टोरेंट के एक स्टाफ के बीच इसी बात को लेकर बहस हो गई।
वह कर्मचारियों से पूछ रही है कि “पैकेट पर उर्दू भाषा क्यों छपी है” जिसका उपयोग हिंदू धर्म के लोग नवरात्रि उत्सव के दौरान करते हैं।
आपको बता दें कि हल्दीराम का फलाहारी मिश्रण रेस्टोरेंट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। जिसे देखकर यह हंगामा हुआ है।
वहीं इतने विवाद के बाद इंटरनेट पर हल्दीराम ट्रेंड कर रहा है और सब इस प्रवृत्ति के पीछे का कारण जानना चाहते हैं।
देखा जाए तो कंपनी द्वारा बेचा जाने वाला ये स्नैक देश में कई दुकानों पर उपलब्ध है और लोग यह जानने का आग्रह कर रहे हैं कि कंपनी ने पैकेट का विवरण उर्दू भाषा में क्यों छापा है।
इसे भी पढ़े – Entertainment News: आलिया रणबीर की शादी होगी पारंपरिक रूप मे, इस दिन से शुरू होगा उत्सव – रिपोर्ट्स | Nation One
वही रोष मे लोगो का कहना है कि क्या ये “उत्पाद केवल मुसलमानों के लिए बनाया गया है हिंदुओं के लिए नहीं”।
वहीं जब वायरल हुए इस वीडियो ने नेटिज़न्स का ध्यान खींचा, लोगो ने उस पैकेट की तस्वीरें, वीडियो भी साझा करनी शुरू कर दी है जिसमें विवरण उर्दू भाषा में छपा था।
देखा जाए तो उत्पाद भारतीय या हिंदू के लिए बनाया गया जो इसे पवित्र त्योहार नवरात्रि के दौरान खा सकते हैं, लेकिन अगर वह इसका विवरण पढ़ना चाहते हैं तो वे भाषा कैसे पढ़ सकते हैं।
वही एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबित पैकेट पर भाषा अरबी थी न की उर्दू औऱ यह खाड़ी में निर्यात के लिए उत्पादों पर एक आम स्थिरता। साथ ही दावा किया जा रहा है कि यह सिर्फ हिंदू – मुस्लिम मे विवाद करने का प्रयत्न था।