Ramadan : मुस्लिम कामगारों को 2 घंटे छुट्टी देने के फैसले पर फंसे केजरीवाल, वापस लिया सर्कुलर | Nation One
Ramadan : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड के मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के रोज़ाना दो घंटे की शॉर्ट लीव की अनुमति दी थी, जिसे सोशल मीडिया पर किरकिरी होने के बाद यूटर्न लेते हुए अब वापस ले लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, DJB ने मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के दौरान शॉर्ट लीव देने का फैसला लिया था, इसके लिए बकायदा जल बोर्ड की ओर से आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया था।
Ramadan : आदेश वापस ले लिया गया
आदेश के मुताबिक, रमजान के दौरान रोज़ाना ये शॉर्ट लीव लगभग दो घंटे तक की हो सकती थी, मगर अब आम आदमी पार्टी की मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति पर होती किरकिरी की वजह से दिल्ली जल बोर्ड द्वारा 24 घंटे से भी कम वक़्त के भीतर मंगलवार को आदेश वापस ले लिया गया है।
Ramadan : रोज़ाना दो घंटे शॉर्ट लीव की इजाजत
जल बोर्ड के सहायक आयुक्त वीरेंद्र सिंह की तरफ से 04 अप्रैल को जारी किए गए आदेश में कहा गया था कि, ‘सक्षम प्राधिकारी संबंधित DDO/नियंत्रक अधिकारी द्वारा मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के दिनों में यानी 03 अप्रैल से 2 मई 2022 तक या ईद उल फितर की तारीख तक रोज़ाना दो घंटे शॉर्ट लीव की इजाजत देने की मंजूरी दे दी है।’
हालाँकि, यह भी कहा जा रहा है कि इस आदेश में यह भी स्पष्ट कर दिया गया था कि यह शॉर्ट लीव इस शर्त के अधीन होगी कि वे शेष कार्यालय समय के दौरान अपना काम पूरा करेंगे ताकि कार्यालय का कार्य प्रभावित न हो।
यह भी पढ़ें : Sri Lanka Crisis: चीन के खिलाफ लोगों का गुस्सा देख बढ़ता राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने उठाया ये कदम | Nation One